Get Started

ग्रुप डी - 100 सामान्य विज्ञान प्रश्न और उत्तर

3 years ago 37.2K Views
Q :  

किस दवा को एक चिंतारोधी दवा के रूप में प्रयोग किया जाता है?

(A) लेटेनोप्रोस्ट

(B) हाइड्रालेजिन

(C) वार्फरिन

(D) डायजेपैम

Correct Answer : D

Q :  

निम्न में से किसे बडिंग के माध्यम से तैयार किया जाता है ?

(A) प्लाज्मोडियम

(B) पैरामीशियम

(C) अमीबा

(D) यीस्ट

Correct Answer : D

Q :  

___________ रक्त के थक्के के लिए जिम्मेदार है।

(A) एरिथ्रोसाइट्स

(B) प्लेटलेट्स

(C) लिम्फोसाइट्स

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

पेनिसिलीन का आविष्कार किसने किया ?

(A) इयान फ्लेमिंग

(B) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग

(C) स्टीफन हॉकिंग

(D) अलेक्जेंडर

Correct Answer : B

Q :  

मानव नेत्र में उपस्थित रेटिना में रंगों में विभेद के लिए उपस्थित होते हैं ?

(A) कोरॉयड

(B) कोंस

(C) कॉर्निया

(D) रौड्स

Correct Answer : B

Q :  

'इबोला' क्या है ?

(A) कवक

(B) प्रोटोजोआ

(C) बैक्टीरिया

(D) वायरस

Correct Answer : D

Q :  

मनुष्य में कुल कितनी हड्डीयां होती है ?

(A) 206

(B) 212

(C) 200

(D) 202

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किस वाइरस की खोज हुई थी ?

(A) पोलियो

(B) एच.टी.एल.वी.

(C) टी.एम.वी.

(D) एच.आई.वी.

Correct Answer : C

Q :  

परमाणु बम (Atom Bomb) का सिद्धान्त आधारित है ?

(A) नाभिकीय संलयन पर

(B) नाभिकीय विखण्डन पर

(C) उपर्युक्त दोनों पर

(D) उपर्युक्त किसी पर नहीं

Correct Answer : B

Q :  

“किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उसमें बहने वाली धारा के समानुपाती होता है।'' यह नियम है ?

(A) कूलम्ब का नियम

(B) फैराडे का नियम

(C) जूल का नियम

(D) ओम का नियम

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today