Get Started

ग्रुप डी - 100 सामान्य विज्ञान प्रश्न और उत्तर

3 years ago 37.2K Views
Q :  

हाइपो जिसका उपयोग फोटोग्राफी में होता है, रासायनिक तौर पर कहलाता है ?

(A) सिल्वर ब्रोमाइड

(B) सोडियम थायो सल्फेट

(C) सोडियम फॉस्फेट

(D) सोडियम नाइट्रेट

Correct Answer : B

Q :  

सबसे अधिक यौगिक किस तत्व द्वारा हाइड्रोजन के साथ बनाए जाते हैं ?

(A) ऑक्सीजन

(B) सिलिकॉन

(C) कार्बन

(D) नाइट्रोजन

Correct Answer : C

Q :  

किसी रासायनिक यौगिक की सबसे छोटी इकाई क्या होती है ?

(A) परमाणु

(B) इलेक्ट्रॉन

(C) प्रोटॉन

(D) अणु

Correct Answer : D

Q :  

गुब्बारों में हाइड्रोजन की अपेक्षा हीलियम भरना अधिक उपयोगी माना जाता है, क्योंकि ?

(A) यह सस्ती होती है

(B) कम भारी होती है

(C) उड़न क्षमता अधिक होती है

(D) यह हवा के साथ मिलकर विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाती है

Correct Answer : D

Q :  

गन पॉउडर मिश्रण होता है ?

(A) मिट्टी और TNT का

(B) गंधक, मिट्टी और लकड़ी के कोयले का

(C) शोरा, गंधक और लकड़ी के कोयले का

(D) टी.एन.टी. व लकड़ी के कोयला का

Correct Answer : C

Q :  

कार्बनिक पदार्थों के सड़ने पर जो मार्शी गैस उत्पन्न होती है और अधिकांशतः कोयला खदानों में पाई जाती है, उस गैस का नाम है ?

(A) ईथेन

(B) मीथेन

(C) कार्बन डाइऑक्साइड

(D) कार्बन मोनोऑक्साइड

Correct Answer : B

Q :  

सोडियम को मिट्टी के तेल में क्यों रखा जाता है ?

(A) अपने मौलिक स्वरूप में बनाए रखने के लिए

(B) हवा में इसका ऑक्सीकरण होने लगता है

(C) हवा में वाष्पीकरण होने लगता है

(D) हवा में यह जलना आरम्भ कर देता है

Correct Answer : B

Q :  

बैटरी बनाने में किस अम्ल का उपयोग होता है ?

(A) सल्फ्यूरिक अम्ल

(B) नाइट्रिक अम्ल

(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(D) एसिटिक अम्ल

Correct Answer : A

Q :  

प्राकृतिक रबड़ को कठोर तथा उछालने योग्य बनाने के लिए किस पदार्थ को मिलाया जाता है ?

(A) पेट्रोल की जैली

(B) सल्फ्यूरिक अम्ल

(C) गंधक

(D) स्पंज

Correct Answer : C

Q :  

किण्वन प्रक्रिया में निम्न लिखित में से किसका उत्पादन आवश्यक रूप से होता है ?

(A) इथाइल अल्कोहल

(B) मिथाइल अल्कोहल

(C) एसिटिक अम्ल

(D) खमीर

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today