राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 28 मार्च
(B) 22 मार्च
(C) 28 अप्रैल
(D) 24 अप्रैल
1. मूल संविधान में 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा भाग-9 के अंतर्गत पंचायती राज से संबंधित उपबंधों की चर्चा (अनुच्छेद 243) की गई है । भाग-9 में ‘पंचायतें’ नामक शीर्षक के तहत अनुच्छेद 243-243ण (243-243O) तक पंचायती राज से संबंधित उपबंध हैं।
2. भारत में प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को लोकतंत्र की नींव के रूप में पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।
3. पंचायती राज व्यवस्था, ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है।
4. पंचायती राज व्यवस्था तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान के
5. नागौर जिले के बगधरी गांव में 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई।
7. राजस्थान तथा आन्ध्र प्रदेश राज्यों में स्थानीय सरकार स्वरूप को सर्वप्रथम अंगीकार किया।
8. भारतीय संविधान में पंचायती राज की अवधारणा राज्य नीति के निदेशक तत्वों निहित है।
9. पंचायतों का कार्यकाल पाँच वर्ष निर्धारित है लेकिन कार्यकाल से पहले भी इसे भंग किया जा सकता है।
10. पंचायती राज से संबंधित सभी प्रकार की प्रमुख समितियाँ निम्न हैं
- बलवंत राय मेहता समिति (1957)
- अशोक मेहता समिति (1977)
- जी. वी. के राव समिति (1985)
- एल.एम. सिंघवी समिति (1986)
हनुमानगढ़ किस नदी के किनारे बसा है ?
(A) लूनी
(B) बाणगंगा
(C) सतलज
(D) घग्घर
जैसलमेर जिले में बहने वाली नदी है ?
(A) लूनी
(B) सूकड़ी
(C) खारी
(D) कांकणी
कवि सूर्यमल्ल मिश्रण की किस रचना में बूंदी के महाराजा राव सुर्जन सिंह की उपलब्धियों का वर्णन किया गया हैं ?
(A) विर सतसई
(B) धातु रूपावली
(C) वंश भास्कर
(D) इनमें से कोई नहीं
“बाता री फुलवारी” की रचना किसने की हैं ?
(A) जयानक
(B) विजयदान देथा
(C) रसखान
(D) इनमें से कोई नहीं
राजस्थान मे प्रसिद्ध”वेली क्रिसण रूकमणी री” की रचना किसने की ?
(A) जयानक
(B) विजयदान देथा
(C) राठौड़ पृथ्वीराज
(D) चन्द बरदाई
“कान्हड़दे प्रबन्ध” ग्रंथ के रचियता कौन हैं ?
(A) जयानक
(B) पदमनाम
(C) ईसरदास
(D) विजयदान देथा
“हालां झालारीकुण्डलिया” की रचना किसने की थी ?
(A) जयानक
(B) ईसरदास
(C) सूर्यमल्ल मिश्रण
(D) दलपति नाल्ह
राजस्थान मे बूंदी के महाराव रामसिंह के दरबारी कवि कौन थे ?
(A) पदमनाम
(B) सूर्यमल्ल मिश्रण
(C) विजयदान देथा
(D) ईसरदास
मिश्रान बूंदी साम्राज्य के दरबारी कवि (राज-कवि) थे, जिस पर हाड़ा चौहानों का शासन था। काव्य जगत में इन्हें "महाकवि" के नाम से जाना जाता है। उन्होंने महाराव राम सिंह के शासनकाल में वंश भास्कर का कार्य संभाला।
बीछामेड़ा किस नदी का उद्गम स्थल है ?
(A) कांतली
(B) सोम
(C) बेड़च
(D) बाणगंगा
Get the Examsbook Prep App Today