Q.25 वन्यजीव अभ्यारण्य कहाँ नहीं हैं ?
(A) भरतपुर
(B) दर्रा
(C) कुम्भलगढ़
(D) आबू पर्वत
Q.26 मुकुन्दरा वन्यजीव अभ्यारण्य कहाँ स्थित हैं
(A) कोटा झालावाड़
(B) उदयपुर राजसमंद
(C) कोटा बूंदी
(D) झालावाड़ बांसवाडा
Q.27 नेशनल बॉस मिशन के अंतर्गत कौनसा जिला शामिल नहीं हैं ?
(A) जालौर
(B) करौली बांसवाड़ा
(C) भीलवाड़ा
Q.28 राजस्थान वानिकी और जैव विविधता परियोजना में निम्न में कौनसा देश सहायता देगा
(A) जापान
(B) चीन
(C) इटली
(D) दक्षिणी कोरिया
Q.29 थार का कल्पवृक्ष कहा जाने वाला पेड़ हैं
(A) रोहिड़ा
(B) सागवान
(C) खेजड़ी
(D) बबूल
Q.30 वन्य जीवों के काम होने का एक प्रमुख कारण हैं
(A) प्राकृतिक आवासों का नष्ट होना
(B) बांधो का निर्माण
(C) बाढ़
(D) नगरीकरण
Q.31 निम्न में से किस प्रजाति के बीजों से तेल की प्राप्ति होती हैं ?
(A) सागवान
(B) शीशम
(C) खेजड़ी
(D) रतनजोत
Get the Examsbook Prep App Today