Q.17 गोडावण के संरक्षण हेतु प्रोजेक्ट ग्रेट इंडियन बस्टर्ड कहाँ शुरू किया गया?
(A) चिड़ियाघर, जयपुर
(B) जंतुआलय जोधपुर
(C) राष्ट्रीय मरुद्यान, जैसलमेर
(D) माचिया सफारी पार्क
Q.18 जन धन योजना किस वर्ष लागू की गई ?
(A) 2014-2015
(B) 2015-16
(C) 2016-17
(D) 2017-18
Q.19 राजस्थान में वर्तमान में कितने संरक्षित क्षेत्र हैं ?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 9
Q.20 अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरस्कार की संस्था को दी जाने वाली राशि हैं ?
(A) 50 हजार
(B) एक लाख
(C) पच्चीस हजार
(D) चालीस हजार
Q.21 पशु धन श्रेणी में राज्य पशु घोषित किया गया हैं
(A) ऊंट
(B) गाय
(C) वैल
(D) भेड़
Q.22 चीतल की मातृ भूमि किस वन्य जिव अभ्यारण्य को माना जाता हैं
(A) दर्रा
(B) केवलादेव
(C) सीतामाता
(D) सरिस्का
Q.23 निम्न में से किस पेड़ का वैज्ञानिक नाम प्रोसेसिप सिनेरिया हैं
(A) आम
(B) बबुल
(C) खेजड़ी
(D) रोहिड़ा
Q.24 राष्ट्रीय वन निति के अनुसार राज्योंमें कुल क्षेत्रफल की वन भूमि कितनी होनी चाहिए
(A) 20%
(B) 33%
(C) 25%
(D) 30%
Get the Examsbook Prep App Today