निम्नलिखित में से कोशिका की आत्महत्या की थैली के रूप में किसे जाना जाता है ?
(A) लाइसोजोम
(B) गॉल्जीबॉडी
(C) राइबोजोम
(D) इनमें से कोई नहीं
किस क्षेत्र की मृदा का निर्माण ज्वालामुखी शैल असिताश्म के अपक्षय द्वारा होता है ?
(A) पश्चिमी घाट
(B) थार का मरुस्थल
(C) हिमालय क्षेत्र
(D) दक्कन का पठार
शिक्षकों छात्रों की क्षमता किस तरह मापता है ?
(A) छात्र के माता-पिता को पूछकर
(B) छात्रों की जाँच करके
(C) छात्रों को पूछकर
(D) छात्रों द्वारा किये गये विविध कार्यों का विश्लेषण करके
आदत किसे कहते हैं ?
(A) कोई कार्य की पुनावृत्ति
(B) यह एक स्वतः
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य लॉर्ड कर्जन के समयकाल में नहीं हुई ?
(A) अकाल आयोग का गठंन
(B) हंटर आयोग का गठन
(C) बंगाल विभाजन
(D) भारत लोक सेवा मंडल का गठन
व्यक्तित्व से आप क्या समझते हैं ?
(A) व्यक्ति द्वारा बोली जाती वाणी
(B) व्यक्ति का व्यवहार
(C) व्यक्ति का सामाजिक विकास
(D) वहीं बातें जो व्यक्ति के अंतगर्त आती हों
Get the Examsbook Prep App Today