शिक्षक छात्रों की क्षमता किस तरह मापता है ?
(A) छात्र के माता-पिता को पूछकर
(B) छात्रों की जाँच कर
(C) छत्रों को पूछकर
(D) छात्रों द्वारा किये गये विविध कार्यों का विश्लेषण करके
समाज में हो रहे नैतिक पतन को रोकने के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प है ?
(A) कठोर दंड
(B) शिक्षक द्वारा सदाचरण
(C) नैतिक शिक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं
वर्गखंड में शिक्षा के लिए क्या आवश्यक है ?
(A) छात्रों की जिज्ञासावृत्ति
(B) उचित पर्यावरण
(C) पारंगत शिक्षक
(D) उपरोक्त सभी
प्रायः किस अवस्था में बच्चे विद्यालय में समायोजन संबंधी समस्याओं से ग्रस्त हो जाते हैं ?
(A) विद्यालय पूर्व अवधि में
(B) बचपन में
(C) पूर्व सामाजिक विकास की अवधि में
(D) मध्य बाल्यावस्था में
स्कूल व्यवस्था की मुख्य जिम्मेदारी किसके ऊपर है ?
(A) शिक्षक
(B) प्रिंसिपल
(C) प्रबंधक
(D) उपरोक्त सभी
स्कूल में से ड्रोपिंग आउट होना मतलब ?
(A) स्कूल हमेशा के लिए छोड़ना
(B) स्कूल में अनियमित आना
(C) वर्ग में से टूअंट खेलना
(D) इनमें से कोई नहीं
Get the Examsbook Prep App Today