Get Started

जीके प्रश्न और उत्तर 2024-25

9 months ago 51.2K द्रश्य
Q :  

' इंडिका ' पुस्तक लिखी गई है? 

(A) रक्षित

(B) समुद्रगुप्त

(C) मेगस्थनीज

(D) विशाखदत्त

Correct Answer : C

Q :  

भारत में अन्तरिक्ष आयोग की स्थापना कब हुई - 

(A) जुलाई 1972

(B) जुलाई 1973

(C) जून 1972

(D) जून 1973

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन इंसेफेलाइटिस का कारण बन सकता है?

1.बैक्टीरिया

2. वायरस

3. कवक

नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प का चयन कीजिए :

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 2 और 3

(C) केवल 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

Correct Answer : D

Q :  

किस राज्य सरकार ने राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर ओरंग राष्ट्रीय उद्यान रखा दिया है?

(A) दिल्ली

(B) पश्चिम बंगाल

(C) असम

(D) उत्तराखंड

Correct Answer : C

Q :  

किस पुरुस्कार का नाम मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार किया गया

(A) इंदिरा गाँधी खेल रत्न पुरस्कार

(B) राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार

(C) जवाहरलाल नेहरू खेल रत्न पुरस्कार

(D) संजय गाँधी खेल रत्न पुरस्कार

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही मे शुरू हुए भारत के हल्दीबाड़ी (पश्चिम बंगाल) और बांग्लादेश के चिलाहाटी रेल मार्ग पर नियमित मालगाड़ी सेवा शुरू हुई। यह रेल मार्ग कब से बंद था?

(A) 1948

(B) 1962

(C) 1965

(D) 1971

Correct Answer : C

Q :  

पौधे के किस भाग से हल्दी प्राप्त होती है - 

(A) तना से

(B) जड़ से

(C) फूलों से

(D) इनमे से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

इन्सुलिन की खोज किसने की थी-

(A) कार्ल बेंज

(B) लुइस पॉश्चर ने

(C) नील्स बोर

(D) एफ. जी . वेटिंग ने

Correct Answer : D

Q :  

हड्डियों में फॉस्फेट किस रूप में पाया जाता है - 

(A) विटामिन के रूप में

(B) कैल्सियम के रूप में

(C) प्रोटीन के रूप में

(D) ऊर्जा के रूप में

Correct Answer : B

Q :  

वर्षा की बूंद गोलाकार होती हैं- 

(A) ऊपर से गिरने कारण

(B) सतही तनाव के कारण

(C) जल की श्यानता के कारण

(D) वायु घर्षण के कारण

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें