' इंडिका ' पुस्तक लिखी गई है?
(A) रक्षित
(B) समुद्रगुप्त
(C) मेगस्थनीज
(D) विशाखदत्त
भारत में अन्तरिक्ष आयोग की स्थापना कब हुई -
(A) जुलाई 1972
(B) जुलाई 1973
(C) जून 1972
(D) जून 1973
निम्नलिखित में से कौन इंसेफेलाइटिस का कारण बन सकता है?
1.बैक्टीरिया
2. वायरस
3. कवक
नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
किस राज्य सरकार ने राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर ओरंग राष्ट्रीय उद्यान रखा दिया है?
(A) दिल्ली
(B) पश्चिम बंगाल
(C) असम
(D) उत्तराखंड
किस पुरुस्कार का नाम मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार किया गया
(A) इंदिरा गाँधी खेल रत्न पुरस्कार
(B) राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार
(C) जवाहरलाल नेहरू खेल रत्न पुरस्कार
(D) संजय गाँधी खेल रत्न पुरस्कार
हाल ही मे शुरू हुए भारत के हल्दीबाड़ी (पश्चिम बंगाल) और बांग्लादेश के चिलाहाटी रेल मार्ग पर नियमित मालगाड़ी सेवा शुरू हुई। यह रेल मार्ग कब से बंद था?
(A) 1948
(B) 1962
(C) 1965
(D) 1971
पौधे के किस भाग से हल्दी प्राप्त होती है -
(A) तना से
(B) जड़ से
(C) फूलों से
(D) इनमे से कोई नहीं
इन्सुलिन की खोज किसने की थी-
(A) कार्ल बेंज
(B) लुइस पॉश्चर ने
(C) नील्स बोर
(D) एफ. जी . वेटिंग ने
हड्डियों में फॉस्फेट किस रूप में पाया जाता है -
(A) विटामिन के रूप में
(B) कैल्सियम के रूप में
(C) प्रोटीन के रूप में
(D) ऊर्जा के रूप में
वर्षा की बूंद गोलाकार होती हैं-
(A) ऊपर से गिरने कारण
(B) सतही तनाव के कारण
(C) जल की श्यानता के कारण
(D) वायु घर्षण के कारण
Get the Examsbook Prep App Today