Get Started

जीके प्रश्न और उत्तर 2024-25

6 months ago 49.7K Views
Q :  

चपचार कुट त्यौहार मनाया जाता है।

(A) असम में

(B) मिजोरम में

(C) अरुणाचल प्रदेश में

(D) सिक्किम में

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कालानुक्रम है?

(A) रामानुज-चैतन्य—शंकराचार्य

(B) शंकराचार्य-चैतन्य-रामानुज

(C) शंकराचार्य रामानुज–चैतन्य

(D) रामानुज–शंकराचार्य-चैतन्य

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में किससे राजस्थानी चित्रकला की उत्पत्ति मानी जाती है

(A) दक्षिणी भारतीय शैली

(B) उत्तर-पूर्वी भारतीय शैली

(C) पश्चिमी भारतीय शैली

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

‘पावड़ी’ परियोजना संबंधित है-

(A) कृषि वानिकी से

(B) मरुभूमि विकास से

(C) जलग्रहण विकास से

(D) सामाजिक वानिकी से

Correct Answer : C

Q :  

बाँकली बाँध किस नदी पर स्थित है?

(A) सूकड़ी

(B) मोरेल

(C) मान्सी

(D) खारी

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित नृत्यों में से किस एक में एकल नृत्य होता है?

(A) कुचिपुड़ी

(B) मोहिनीअट्टम

(C) भरतनाट्यम

(D) ओड़िसी

Correct Answer : D

Q :  

नागर, द्रविड़ और वेसर हैं।

(A) भारतीय उपमहाद्वीप के तीन मुख्य जातीय समूह

(B) भारत में प्रचलित तीन मुख्य संगीत घराने

(C) तीन मुख्य भाषा वर्ग जिसमें भारत की भाषाओं को विभक्त किया जा सकता है।

(D) भारतीय मंदिर वास्तु की तीन मुख्य शैलियाँ

Correct Answer : D

Q :  

26 दिसम्बर 1846 ई.को भैरोंवाल की पूरक संधि सिक्खों व किस अंग्रेज अधिकारी के मध्य सम्पन्न हुई? 

(A) एलन बरो

(B) हार्डिंग

(C) वेलेजली

(D) विलियम बैंटिक

Correct Answer : B

Q :  

' दक्षिण भारत की मीरा ' किसे कहा जाता है 

(A) गवरी बाई को

(B) मीरा बाई को

(C) इनमें से कोई नहीं

(D) भक्त कवयित्री अंडाल को

Correct Answer : D

Q :  

प्रथम शासक जिसने अपने अभिलेखों के माध्यम से राज्य की प्रजा को संदेश पहुँचाने का प्रयास किया? 

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य

(B) बिन्दुसार

(C) अशोक

(D) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today