Get Started

जीके प्रश्न और उत्तर 2021-22

3 years ago 13.8K Views
Q :  

कांकरेज किस पशु की प्रमुख नस्ल है ?

(A) गाय

(B) भेड़

(C) बकरी

(D) भैंस

Correct Answer : A

Q :  

घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम किस वर्ष अधिनियमित किया गया था?

(A) 2004

(B) 2005

(C) 2006

(D) 2007

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु आवश्यक वस्तु अधिनियम में शामिल है?

(A) ड्रग्स

(B) उर्वरक

(C) दालें

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : D

Q :  

आईपीसी की निम्नलिखित में से कौन सी धारा धर्म से संबंधित अपराधों के बारे में बात करती है?

(A) धारा 268 से 294

(B) धारा 295 से 298

(C) धारा 299 से 377

(D) धारा 378 से 462

Correct Answer : B

Q :  

यदि अपराध हमारे देश भारत के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र से बाहर किए जाते हैं तो आपराधिक प्रक्रिया संहिता की कौन सी धारा प्रक्रिया का प्रावधान करती है?

(A) धारा 188

(B) धारा 189

(C) धारा 190

(D) धारा 191

Correct Answer : A

Q :  

विश्व का पहला जलविद्युत संयंत्र किस वर्ष बनाया गया है?

(A) 1878

(B) 1875

(C) 1873

(D) 1880

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किसमें वॉरेन हेस्टिंग्स के प्रशासनिक/न्यायिक सुधार शामिल थे?

कलकत्ता में राजस्व बोर्ड की स्थापना

जमींदारों के न्यायिक कार्यों को समाप्त करना

आपराधिक न्यायालयों में भारतीय न्यायाधीशों की नियुक्ति

नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प का चयन कीजिए :

(A) केवल 1 & 2

(B) केवल 2 & 3

(C) केवल 1 & 3

(D) 1, 2 & 3

Correct Answer : D

Q :  

कुमारन आसन निम्नलिखित में से किस वर्तमान राज्य में सामाजिक पुनर्जागरण से संबंधित है?

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) आंध्र प्रदेश

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

अंग्रेजों के सहायक गठबंधन को स्वीकार करने वाले अंतिम मराठा प्रमुख कौन थे?

(A) गायकवाड़

(B) सिंधिया

(C) होल्कर

(D) भोंसले

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किसने वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट पेश किया?

(A) सर एशले ईडन

(B) अलेक्जेंडर जॉन अर्बुथनोट

(C) लॉर्ड लिटन

(D) लॉर्ड स्टेनली

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today