Get Started

जीके प्रश्न और उत्तर 2021-22

3 years ago 15.0K द्रश्य
GK Questions and Answers 2021-22  GK Questions and Answers 2021-22
Q :  

वर्ष 1860 में पारित IPC में कितने अध्याय थे?

(A) 23

(B) 24

(C) 25

(D) 26

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा देश TAPI पाइपलाइन का हिस्सा नहीं है?

(A) पाकिस्तान

(B) भारत

(C) अफगानिस्तान

(D) ताजिकिस्तान

Correct Answer : D

Q :  

पिछले दशक में भारत में यात्री हवाई यातायात द्वारा अनुभव की गई वृद्धि दर क्या है?

(A) 23%

(B) 18%

(C) 11%

(D) 8%

Correct Answer : C

Q :  

कम से कम उपलब्ध गहराई सूचना (LADIS) पोर्टल किसने विकसित किया?

(A) राष्ट्रीय सुदूर संवेदन प्राधिकरण

(B) डीआरडीओ

(C) इसरो

(D) भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है?

(A) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल

(B) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी)

(C) भारतीय सामान्य बीमा निगम

(D) एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस

Correct Answer : B

Q :  

भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने का मूल सिद्धांत यह है कि वे उत्पादन लागत के लगभग ___ गुना हैं?

(A) 1.5

(B) 1.8

(C) 2.2

(D) 2.2

Correct Answer : A

Q :  

वैश्विक कार्बन उत्सर्जन के मामले में कोल इंडिया लिमिटेड का रैंक क्या है?

(A) 9

(B) 7

(C) 11

(D) 8

Correct Answer : D

Q :  

विमानन बाजार के आकार के मामले में भारत की रैंक क्या है?

(A) 4

(B) 6

(C) 3

(D) 7

Correct Answer : D

Q :  

प्रथम भूमिगत रेलवे किस वर्ष शुरू किया गया था?

(A) 1990

(B) 1984

(C) 1987

(D) 1980

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किसने NFS (नेशनल फाइनेंशियल स्विच) विकसित किया?

(A) एनपीसीआई

(B) आरबीआई

(C) बैंकिंग प्रौद्योगिकी में विकास और अनुसंधान संस्थान

(D) कोई नहीं

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें