Get Started

जीके प्रश्न और उत्तर 2021-22

3 years ago 14.2K Views

प्रतियोगी परीक्षा के लिए कॉम्पटिशन बढ़ने के साथ ही परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के अनुसार जनरल नॉलेज प्रश्न भी कठिन बनते जा रहे है। इसका सामना करने के लिए उम्मीदवारों के पास केवल एक विकल्प शेष रहता है – प्रैक्टिस, प्रैक्टिस और प्रैक्टिस। जी हां, अभ्यास ही एक ऐसी कुंजी है, जिसके द्वारा जीके प्रश्न और प्रश्नों में पूरे अंक प्राप्त कर सकते हैं। जनरल नॉलेज प्रश्न और उत्तर 2021-22 न की इस वर्ष के अंत में आयोजित होने वाली SSC GD और SSC MTS 2020 के लिए जरुरी है, बल्कि अगले वर्ष होने वाली SSC सलेक्शन पोस्ट और SSC CGL 2020 के लिए भी बहुत आवश्यक है। 

जीके प्रश्न और उत्तर

इस ब्लॉग में, हम बड़ी संख्या में जीके प्रश्नों और उत्तर 2021-22 या जीके क्विज़ 2021-22 को एकत्र करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही, हमें आशा हैं कि ये जीके प्रश्न आपकी परीक्षा के लिए लाभदायक होंगे। ये सामान्य ज्ञान प्रश्न UPSC, SSC, RPSC, रेलवे परीक्षा, बैंक पीओ और बैंक क्लर्क आदि जैसे विभिन्न प्रतिस्पर्धी परीक्षा उद्देश्यों के लिए बहुत उपयोगी हैं।

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

जीके प्रश्न और उत्तर 2021-22 

  Q :  

निम्नलिखित में से किसने सबसे प्रसिद्ध बंगाली कविता बिद्रोही लिखी है?

(A) रवींद्रनाथ टैगोर

(B) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय

(C) काजी नजरूल इस्लाम

(D) शंभुनाथ पंडित

Correct Answer : C

Q :  

महात्मा गांधी के सहयोगी और शिष्य मीराबेन का मूल नाम क्या था?

(A) ओलिवर श्राइनर

(B) मिली ग्राहम पोलोक

(C) मैडलिन स्लेड

(D) मार्गरेट चचेरे भाई

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किस संधि के तहत क्लाइव ने मुगल सम्राट शाह आलम से बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी प्राप्त की थी?

(A) इलाहाबाद की संधि

(B) बक्सर की संधि

(C) बेसिन की संधि

(D) सुगौली की संधि

Correct Answer : A

Q :  

ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी निम्नलिखित में से किस कानून के माध्यम से एक व्यापारिक कंपनी नहीं रह गई?

(A) पिट्स इंडिया अधिनियम 1784

(B) 1833 का चार्टर अधिनियम

(C) 1813 का चार्टर अधिनियम

(D) भारत सरकार अधिनियम 1858

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किस स्थान पर 1906 में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना हुई थी?

(A) ढाका

(B) नायपीडाव

(C) इस्लामाबाद

(D) मस्कट

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किसे जहाँगीर ने "इंग्लिश खान" कहा था?

(A) सर थॉमस रो

(B) विलियम हॉकिन्स

(C) हेनरी मिडलटन

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : D

Q :  

हिंदू विवाह अधिनियम की कौन सी धारा विवाह के लिए संरक्षकता निर्दिष्ट करती है?

(A) धारा 6

(B) धारा 7

(C) धारा 8

(D) धारा 9

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 को कितने भागों में बांटा गया है?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

Correct Answer : B

Q :  

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण का मुख्यालय प्रस्तावित है?

(A) मुंबई

(B) नई दिल्ली

(C) हैदराबाद

(D) लखनऊ

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय दंड संहिता में किस वर्ष जोड़ा गया आपराधिक षड्यंत्र एक विशिष्ट और वास्तविक अपराध है?

(A) 1912

(B) 1913

(C) 1914

(D) 1915

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today