Get Started

राजस्थान के बारे में जीके प्रश्न

2 years ago 4.8K Views
GK Questions about Rajasthan    GK Questions about Rajasthan
Q :  

जनगणना 2011 के अनुसार, भारत एवं राजस्थान में कुल श्रमिकों में सीमांत श्रमिकों का प्रतिशत निम्न है

(A) 12.4 प्रतिशत एवं 11.2 प्रतिशत

(B) 24.8 प्रतिशत एवं 29.5 प्रतिशत

(C) 28.6 प्रतिशत एवं 33.8 प्रतिशत

(D) 29.5 प्रतिशत एवं 33.7 प्रतिशत

Correct Answer : B
Explanation :
श्रमिकों का अनुपात (मुख्य और सीमांत दोनों) केवल 39.8 प्रतिशत (2011) है, जिसमें लगभग 60 प्रतिशत का विशाल बहुमत गैर-श्रमिक के रूप में है। अनुपात की दृष्टि से श्रमिकों में 68.4 प्रतिशत पुरुष और 31.6 प्रतिशत महिलाएं हैं। (जनगणना के अनुसार)। मुख्य श्रमिक कुल श्रमिकों का 77.8 प्रतिशत हैं।



Q :  

' समग्र शिक्षा' के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है?

(A) इसका उद्देश्य प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा का सार्वभौमिकरण है।

(B) यह भारत सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है।

(C) इसका उद्देश्य स्कूल शिक्षा में सामाजिक और लैगिंक अन्तराल को भरना है।

(D) यह राजस्थान सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है।

Correct Answer : D

Q :  

2011 की जनगणना के अनुसार  राजस्थान का जिला ग्रामीण लिंगानुपात 1000 से अधिक है

(A) भीलवाड़ा

(B) पाली

(C) झुन्झुन

(D) अजमेर

Correct Answer : B

Q :  

राजस्थान में सर्वप्रथम वनों की कटाई पर प्रतिबंध कहाँ लगाया गया—

(A) जोधपुर

(B) टोंक

(C) अलवर

(D) कोटा

Correct Answer : A

Q :  

राज्य में पुरूष साक्षरता किस जिले में हैं?

(A) झुंझुनू

(B) कोटा

(C) जालौर

(D) बाँसवाड़ा

Correct Answer : A
Explanation :
सबसे अधिक पुरुष साक्षरता झुंझुनू में 87.88% दर्ज की गई, उसके बाद कोटा (87.65%) और जयपुर (87.27%) का स्थान है। प्रतापगढ़ में सबसे कम पुरुष साक्षरता 70.13% दर्ज की गई। 33 जिलों में से केवल 12 जिले राज्य के औसत 80.51% से ऊपर पुरुष साक्षरता दर दर्ज करने में सफल रहे।



Q :  

राजस्थान में ‘राजीव गाँधी पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार‘प्रदान किये जाते है

(A) राजीव गाँधी के जन्म दिन -20 अगस्त को

(B) ओजोन परत संरक्षण दिवस -16 सितम्बर को

(C) पृथ्वी दिवस – 22 अप्रैल को

(D) विश्व पर्यावरण दिवस – 5 जून को

Correct Answer : D

Q :  

राज्य बजट भाषण 2021-22 में , डीम्ड विश्वविद्यालय के रूप में राजस्थान इन्स्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड लर्निंग की स्थापना कहाँ रहने की घोषणा की गई? 

(A) कोटा

(B) जयपुर

(C) अजमेर

(D) जोधपुर

Correct Answer : B

Q :  

राजस्थान इको - टूरिज्म नीति जारी की गई -

(A) अगस्त 2020 में

(B) दिसम्बर 2020 में

(C) अप्रैल 2021 में

(D) जुलाई 2021 में

Correct Answer : D

Q :  

फ्रैंकफर्ट की संधि कब सम्पन्न हुई? 

(A) 23 अगस्त, 1866

(B) 18 जनवरी , 1871

(C) 26 फरवरी , 1871

(D) 10 मई, 1871

Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?

(A) जी के व्यास

(B) सी के दवे

(C) निरंजन आर्य

(D) भूपेंद्र यादव

Correct Answer : A
Explanation :

1. मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 जो संसद द्वारा पारित एक अधिनियम है के अनुसार राष्‍ट्रीय स्‍तर पर राष्‍ट्रीय मानव अधिकार आयोग एवं राज्‍य स्‍तर पर राज्‍य मानव अधिकार आयोग को स्‍थापित करने की व्‍यवस्‍था है।

2. राजस्‍थान राज्‍य मानव अधिकार आयोग का मुख्‍य उद्देश्‍य राज्‍य में मानव अधिकारों की रक्षा हेतु एक निगरानी संस्‍था के रूप में कार्य करना है।

3. मानव अधिकार संरक्षण (संशोधित) अधिनियम, 2006 के अनुसार राज्‍य मानव अधिकार आयोग में एक अध्‍यक्ष और दो सदस्‍य का प्रावधान किया गया है।

4 वर्तमान में आयोग के माननीय अध्‍यक्ष और माननीय सदस्‍यों का विवरण इस प्रकार है -

*  श्री गोपाल कृष्ण व्यास, माननीय अध्यक्ष

*  श्री राम चंद्र सिंह झाला , माननीय सदस्य

*  श्री महेश गोयल, माननीय सदस्य


Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today