Get Started

अभ्यास के लिए ज्योमेट्री प्रश्न और उत्तर

3 years ago 7.8K द्रश्य
Geometry Questions and Answers for Your PracticeGeometry Questions and Answers for Your Practice
Q :  

यदि किसी समचतुर्भुज का परिमाप 80 सेमी. है तथा उसके एक विकर्ण का मान 24 सेमी. है, तो समचतर्भुज का क्षेत्रफल (सेमी2 में) क्या होगा?

(A) 218

(B) 192

(C) 384

(D) 768

Correct Answer : C

Q :  

PAB और PCD एक वृत्त पर दो छेदन रेखाएं हैं । यदि PA = 10 सेमी , AB =12 सेमी. तथा PC= 11 सेमी. हो , तो PD का मान (सेमी.में) क्या है ?

(A) 18

(B) 9

(C) 20

(D) 12

Correct Answer : C

Q :  

किसी त्रिभुज ABC में AB + BC = 12 सेमी, BC + CA = 14  सेमी तथा सेमी है। तदनुसार उस वृत्त की त्रिज्या कितने सेमी होगी, उसका परिमाप उक्त त्रिभुज के परिमाप के बराबर है?

(A) 2 सेमी

(B) 3.5 सेमी

(C) 1.5 सेमी

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

एक वृत्त में त्रिभुज PQR इस प्रकार अंकित है कि P , Q तथा R पर परिधि पर स्थित हैं । यदि PQ वृत्त का व्यास है तथा ∠PQR = 40 ° है , तो ∠QPR का मान ( डिग्री में ) क्या है ? 

(A) 40

(B) 45

(C) 50

(D) 55

Correct Answer : C

Q :  

दी गई आकृति में , SX एक स्पर्श रेखा है। SX = OX = OR हैं । यदि QX = 3 सेमी तथा PQ = 9 सेमी हैं , तो OS का मान (सेमी में) क्या है ? 

(A) 6

(B) 5

(C) 4

(D) 3

Correct Answer : D

Q :  

42 सेमी त्रिज्या का एक वृत्त खींचा गया है। वृत्त के केन्द्र पर 60 डिग्री का कोण बनाते हुए वृत्तखंड के चाप की लंबाई कितनी होगी 

(A) 44 सेमी

(B) 22 सेमी

(C) 66 सेमी

(D) 88 सेमी

Correct Answer : A

Q :  

दी गई आकृति में , ABC एक समबाहु त्रिभुज है । 4 सेमी तथा 12 सेमी त्रिज्या वाले दो वृत्त त्रिभुज में अंकित हैं। समबाहु त्रिभुज की भुजा(सेमी.में) क्या है ?

(A)

(B)

(C) 24

(D)

Correct Answer : D

Q :  

एक समचतुर्भुज का क्षेत्रफल 144 वर्ग इकाई है। इसके एक विकर्ण की लंबाई अन्य विकर्ण की लंबाई से दोगुनी है। इसके विकर्णों की लंबाई का योग क्या है?

(A) 12 यूनिट

(B) 18 यूनिट

(C) 24 यूनिट

(D) 36 यूनिट

Correct Answer : D

Q :  

यदि किसी वृत्त का क्षेत्रफल 9π sq.cm है तो वह परिधि है

(A) 9 सेमी

(B) 6 π सेमी

(C) 3π सेमी

(D) 6 सेमी

Correct Answer : B

Q :  

त्रिभुज की परित्रिज्या का मान ज्ञात कीजिए जिसकी भुजाएं 9 सेमी, 40 सेमी और 41 सेमी है?

(A) 6 सेमी

(B) 4 सेमी

(C) 20.5 सेमी

(D) 24.5 सेमी

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें