Get Started

भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न सीरीज

11 months ago 225.3K Views
Q :  

यांग्याप दर्रा, निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य को तिब्बत से जोड़ता है ?

(A) असम

(B) उत्तराखंड

(C) सिक्किम

(D) अरुणाचल प्रदेश

Correct Answer : D

Q :  

जोजिला दर्रा कहां पर स्थित है ?

(A) सिक्किम

(B) जम्मू कश्मीर

(C) तमिलनाडु

(D) हिमाचल प्रदेश

Correct Answer : B

Q :  

हिमाद्री कहा जाता है-

(A) हिमालय के मध्य भाग को

(B) हिमालय के उत्तरी भाग को

(C) हिमालय के दक्षिणी भाग को

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

प्रायद्वीपीय पठार की आकृति है –

(A) वर्गाकार

(B) त्रिभुजाकार

(C) वृत्ताकार

(D) उक्त कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

शिपकीला प्रसिद्ध पर्वतीय दर्रा है –

(A) हिमाचल प्रदेश का

(B) जम्मू एवं कश्मीर का

(C) सिक्किम का

(D) उत्तराखण्ड का

Correct Answer : A

Q :  

12वीं पंचवर्षीय योजना की विषय-वस्तु क्या थी?

(A) कृषि एवं मूलभूत उद्योगों का विकास करना

(B) स्थिरता के साथ आर्थिक विकास एवं आत्मनिर्भरता की प्राप्ति

(C) कृषि एवं उद्योगों के तीव्र विकास दर द्वारा गरीबी निवारण

(D) सतत् एवं अधिक समावेशी विकास

Correct Answer : D
Explanation :

1. इस योजना की विषयवस्तु "तीव्र, अधिक समावेशी और धारणीय विकास” (Faster, More Inclusive and Sustainable Growth) थी।

2. इस योजना का उद्देश्य बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं को मज़बूत करना और सभी गाँवों को बिजली आपूर्ति प्रदान करना था।

3. इसका उद्देश्य स्कूल में प्रवेश के संदर्भ में लैंगिक और सामाजिक अंतराल को दूर करना तथा उच्च शिक्षा तक पहुँच में सुधार करना है।


Q :  

भूगोल के लिए ज्योग्रैफिका शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?

(A) हेरोडोटस

(B) हिकैटियस

(C) हिप्पार्कस

(D) इरैटोस्थनीज

Correct Answer : D

Q :  

प्रारंभिक मनुष्य कहाँ रहता था?

(A) पेड़ों पर और गुफाओं में

(B) कच्चे घरों में

(C) पक्के घरों में

(D) झोपड़ियों में

Correct Answer : A

Q :  

लोग अपने घरों की तिरछी छतें किस वातावरण में बनाते हैं?

(A) भारी वर्षा

(B) तेज सूर्य प्रकाश

(C) भारी ठंड

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखत में से कौन सा पर्वत शिखर पूर्वी घाट में स्थित है ?

(A) डोडाबेट्टा

(B) अनाईमुडी

(C) महेन्द्रगिरि

(D) मुकुर्थी

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today