Get Started

भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न सीरीज

11 months ago 225.3K Views
Q :  

किसी ग्रह के चारों ओर परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिण्ड को क्या कहते हैं ?

(A) पुच्छल तारा

(B) ग्रह

(C) उपग्रह

(D) ये सभी

Correct Answer : C

Q :  

सौरमण्डल में कुल कितने ग्रह हैं ?

(A) 12

(B) 10

(C) 9

(D) 8

Correct Answer : D

Q :  

झीलों का अध्ययन कहलाता है-

(A) लिम्नोलॉजी

(B) पोटोमोलॉजी

(C) टोपोलॉजी

(D) हाइड्रोलॉजी

Correct Answer : A

Q :  

किस प्रकार के बंदोबस्त पर अल्प समय के लिए कब्जा होता है?

(A) स्थायी बस्तियां

(B) अस्थायी बस्तियां

(C) दोनों (ए) और (बी)

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

लोग एक जगह से दूसरी जगह क्यों जाते हैं?

(A) नौकरियों के लिए

(B) बेहतर शिक्षा के लिए

(C) चिकित्सा सुविधाओं के लिए

(D) ये सभी

Correct Answer : D

Q :  

धूपगढ़ चोटी कहाँ पे स्थित है?

(A) सतपुड़ा रेन्ज

(B) मैकाल रेन्ज

(C) विन्ध्यन रेन्ज

(D) उक्त किसी में नहीं

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में से कौन – सा युग्म सही नहीं है ?

(A) सिक्किम – जेलेप ला

(B) हिमाचल – शिपकी ला

(C) अरुणाचल प्रदेश – नाथू ला

(D) जम्मू-कश्मीर – द्रास दर्रा

Correct Answer : B

Q :  

बरमूडा इसका एक अच्छा उदाहरण है:

(A) सुनामी

(B) चक्रवात

(C) समुद्री वृद्धि

(D) ज्वालामुखी विस्फोट

Correct Answer : C

Q :  

दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे लंबा दिन है

(A) 22 जून

(B) 23 मार्च

(C) 22 दिसंबर

(D) 21 सितंबर

Correct Answer : C

Q :  

वेस्ट इंडीज के उष्णकटिबंधीय चक्रवात हैं:

(A) टाइफून

(B) तूफान

(C) रीता

(D) बिली बिली

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today