Get Started

भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Last year 3.2K Views
Q :  

निम्नलिखित में से किस प्राकृतिक प्रदेश में वनस्पतियों के नाम पर केवल काई या फफूँदी पायी जाती है ?

(A) टुण्ड्रा प्रदेश

(B) यूरोपीय प्रदेश

(C) टैगा प्रदेश

(D) सवाना प्रदेश

Correct Answer : A
Explanation :
काई और लाइकेन मुख्य रूप से टुंड्रा क्षेत्रों जैसे समशीतोष्ण वातावरण में पाए जाते हैं। ये पौधे टुंड्रा क्षेत्र की अधिकांश वनस्पति का निर्माण करते हैं।



Q :  

पनामा नहर के उत्तरी सिरे पर कौन-सा पत्तन स्थित है ?

(A) पनामा

(B) मिराफ्लोरेस

(C) गाटुन

(D) कोलोन

Correct Answer : D

Q :  

किस देश की सीमा कैस्पियन झील से नहीं मिलती है ?

(A) अजरबैजान

(B) तुर्कमेनिस्तान

(C) यूक्रेन

(D) रूस

Correct Answer : C

Q :  

प्रतिचक्रवात किस क्षेत्र में अधिक उतप्न्न होते हैं ?

(A) भूमध्य रेखीय क्षेत्र

(B) उपोष्ण कटिबंधीय उच्च दाब क्षेत्र

(C) मरुस्थलीय क्षेत्र

(D) आर्कटिक क्षेत्र

Correct Answer : B

Q :  

व्यापारिक पवनें कहाँ से चलती हैं ?

(A) विषुवतीय निम्न दाब से

(B) अधोध्रुवीय निम्न दाब से

(C) उपोष्ण उच्च दाब से

(D) ध्रुवीय उच्च दाब से

Correct Answer : C

Q :  

सारगैसो क्या है ?

(A) समुद्री घास

(B) स्थिर जल

(C) एक द्वीप

(D) अधिक लवणयुक्त जल

Correct Answer : A

Q :  

विश्व में सबसे ऊँचा ज्वार कहाँ आता है ?

(A) कच्छ की खाड़ी

(B) उत्तरी सागर

(C) फंडी की खाड़ी

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

आकोसम्बो बाँध निम्न में से किस नदी पर स्थित है ?

(A) वोल्टा

(B) कोलोरेडा

(C) लिम्पोपो

(D) वोल्गा

Correct Answer : A

Q :  

सापेक्षिक आर्द्रता को निम्नलिखित में से किस ग्राफ पर दिखाया जाता है ?

(A) क्लाईमोग्राफ

(B) बैरोग्राफ

(C) हीदरग्राफ

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

विश्व की वनक्षेत्रों में किस एक के फैलाव की प्रतिशतता सर्वाधिक है ?

(A) उष्ण कटिबन्धनीय वर्षा वन

(B) शीतोष्ण शंकुधारी वन

(C) शीतोष्ण पर्णपाती वन

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today