‘रायसीना पहाड़ी’ कहाँ स्थित है ?
(A) जहाँ राष्ट्रपति भवन स्थित है
(B) श्रीनगर का पर्वतीय स्थल जिसे ‘शंकराचार्य पहाड़’ भी कहते हैं
(C) वह स्थान जहाँ जम्मू-कश्मीर के डोगरा शासकों ने जम्मू में अपना किला बनाया है
(D) कन्याकुमारी की वह चट्टान जहाँ पर स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति स्थापित की गई है।
निम्नोक्त दरों में से कौन-सा सतलुज घाटी में पड़ता है?
(A) नाथूला
(B) जेलेप ला
(C) शिपकी ला
(D) शेराबथांगा
‘पंजशीर घाटी’ कहाँ स्थित है?
(A) लेबनान
(B) अफगानिस्तान
(C) जम्मू तथा कश्मीर, भारत
(D) सीरिया
भारत का प्रथम ‘सौर शहर’ कौन-सा है?
(A) आनंदपुर साहेब
(B) मुम्बई
(C) बंगलौर
(D) दिल्ली
भारत निम्नलिखित में से किस गोलार्ध में स्थित है?
(A) उत्तरी और पूर्वी
(B) दक्षिणी और पूर्वी
(C) उत्तरी और पश्चिमी
(D) उत्तरी और दक्षिणी
निम्नलिखित में से कौन-सा जिला उत्तर प्रदेश के ‘तराई’ क्षेत्र में नहीं स्थित है?
(A) पीलीभीत
(B) बहराइच
(C) लखीमपुर
(D) हरदोई
1. सिंधु-गंगा के मैदान में, जहाँ से आंतरिक प्रवाह पुन: प्रकट होती है, स्थानीय रूप से तराई क्षेत्र के रूप में जानी जाती है। यह सिंधु-गंगा के मैदान के उत्तर में उपजाऊ मिट्टी वाला एक निचला क्षेत्र है।
2. तराई क्षेत्र का निर्माण हिमालय से निकलने वाली नदियों के अवसादों से हुआ है। ये नदियाँ हिमालय से निकलने के बाद मैदान में प्रवेश करती हैं और अपने साथ भारी मात्रा में अवसाद लाती हैं। ये अवसाद मैदान के उत्तरी भाग में जमा होते हैं और तराई क्षेत्र का निर्माण करते हैं।
निम्नोक्त भारतीय राज्यों में से कौन-सा लगभग इतना बड़ा है जितना की यूरोप का राष्ट्र पोलैण्ड ?
(A) बिहार
(B) उड़ीसा
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश
भारत की ‘सिलिकॉन वैली’ निम्नलिखित में से किस शहर में है?
(A) देहरादून
(B) बंगलोर
(C) हैदराबाद
(D) श्रीनगर
ऊधमसिंह नगर जिला निम्नलिखित में से किस राज्य में है ?
(A) पंजाब
(B) उत्तरांचल
(C) उत्तरप्रदेश
(D) राजस्थान
एन एम डी (NMD) का तात्पर्य क्या है ?
(A) नई मुद्रा युक्ति
(B) राष्ट्रीय मौसम विज्ञान विभाग
(C) यू.एस. द्वारा स्थापित की जा रही अंतरिक्ष आधारित एंटिबैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली
(D) नया मनरो सिद्धांत
Get the Examsbook Prep App Today