चार क्रमिक संख्याओं को लघुत्तम समापवर्त्य 60 है। पहली दो संख्याओं का योग चौथी संख्या के बराबर है। चारों संख्याओं का योग कितना है?
(A) 17
(B) 14
(C) 21
(D) 24
तीन घंटियाँ क्रमशः 36 सेकण्ड और 40 सेकण्ड और 48 सेकण्ड के अन्तराल पर बिजती है। वे किसी विशिष्ट समय पर एक साथ बजना शुरू होती है। वे कितने समय अन्तराल बाद एक साथ बजेंगी ?
(A) 6 मिनट
(B) 12 मिनट
(C) 18 मिनट
(D) 24 मिनट
1.5 मीटर और 1.2 मीटर लंबे दो पाइपों को बराबर टुकड़ों में इस प्रकार काटा जाता है कि दोनों पाइपों का कोई हिस्सा शेष न बचें। दोनों पाइपों में से समान आकार के काटे जाने वाले इन टुकड़ों की अधिकतम लंबाई बताइए?
(A) 0.13 मी
(B) 26 मी
(C) 0.3 मी
(D) 0.41 मी
वह छोटी से छोटी कौन - सी संख्या है जो पूर्ण हो तथा 10,12,15 और 18 से भी विभाज्य हो?
(A) 3600
(B) 2500
(C) 1600
(D) 900
पेट्रोल के मूल्य में 25% की वृद्धि हो गयी। एक कार मालिक को अपनी खपत कितने प्रतिशत कम करना होगी ताकि पेट्रोल पर खर्च पूर्ववत रहे?
(A) 25%
(B) 30%
(C) 50%
(D) 20%
एक संख्या को पहले 10% घटाया जाता है और फिर 10% बढ़ा दिया जाता है, तो प्राप्त संख्या, वास्तविक संख्या से 50 कम है, तो वास्तविक संख्या ज्ञात करें?
(A) 5900
(B) 5000
(C) 5500
(D) 5050
सरकार ने चीनी के मूल्य को 10% घटा दिया। इसके कारण एक ग्राहक ₹ 837 में 6.2 कि. ग्रा. चीनी अधिक खरीद सकता है, तो कमी के पश्चात प्रति कि.ग्रा. चीनी का मूल्य क्या है?
(A) ₹12.50
(B) ₹ 13.00
(C) ₹ 13.50
(D) ₹14.00
एक वस्तु की कीमत 20% कम हो जाती है तथा इसकी खपत 20% बढ़ जाती है, तो वस्तु पर खर्च में कितनें प्रतिशत की कमी या वृद्धि होगी?
(A) 4% की वृद्धि
(B) 4% की कमी
(C) 8% की कमी
(D) 8% की वृद्धि
एक संख्या पहले 10% बढ़ायी जाती है और फिर 20% बढ़ायी जाती है तो आरम्भिक संख्या में कुल कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?
(A) 30%
(B) 15%
(C) 32%
(D) 36%
एक आयत की लंबाई 10% बढ़ायी गयी तथा चौड़ाई 10% घटायी गई तो नये आयत का क्षेत्रफल क्या होगा?
(A) न तो घटा और न ही बढ़ा
(B) 1% की वृद्धि
(C) 1% की कमी
(D) 10% की कमी
Get the Examsbook Prep App Today