कौनसा ज्वालामुखी क्षेत्र दस हजार धुआरों की घाटी के नाम से जाना जाता है ?
(A) कोटोपैक्सी
(B) चिम्बोराजो
(C) कटमई
(D) एटना
निम्न में से कौनसा ( मरुस्थल देश ) सही सुमेलित है?
(A) नूबियन - मैक्सिको
(B) सोनोरन - ऑस्ट्रेलिया
(C) चिहुआहुआन - चीन
(D) अटाकामा - चिली
कौनसा एक मात्र महाद्वीप है जिससे कर्क रेखा भूमध्य रेखा और मकर रेखा गुजरती है?
(A) अफ्रीका
(B) एशिया
(C) उत्तरी अमेरिका
(D) यूरोप
1. कुल दस देश मकर रेखा पर स्थित हैं।वे तीन महाद्वीपों में फैले हुए हैं। मकर रेखा पर स्थित दस देशों में से पाँच अफ्रीकी देश हैं।
2. वे नामीबिया, बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका, मोज़ाम्बिक और मेडागास्कर हैं। अर्जेंटीना, ब्राजील, चिली और पैराग्वे दक्षिण अमेरिकी देश हैं जो मकर रेखा पर स्थित हैं।
3. पांच अफ्रीकी देशों और चार दक्षिण अमेरिकी देशों के अलावा, ऑस्ट्रेलिया भी मकर रेखा पर स्थित है।
विश्व में सर्वाधिक भूकंपों की पेटी है -
(A) परि अटलाण्टिक मेखला
(B) परि प्रशांत मेखला
(C) मध्य महाद्वीपीय मेखला
(D) मध्य महासागरीय मेखला
सूची 1 को सूची- II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए :
सूची- I सूची- II
(पर्वत शिखर) (स्थिति / देश)
A अल्बरूस (i)न्यूजीलैण्ड
B किलीमंजारो (ii) संयुक्त राज्य अमेरिका
C. माउन्ट कुक (iii) तंजानिया
D. मैकिन्ले (iv) रूस
कूट :
A B C D
(A) (iii) (iv) (ii) (i)
(B) (iv) (ii) (iii) (i)
(C) (iv) (iii) (i) (ii)
(D) (iii) (i) (iv) (ii)
निम्नलिखित में से किस धातु में सबसे अधिक ऊष्मा चालकता होती है?
(A) एल्युमीनियम
(B) तांबा
(C) लोहा
(D) चांदी
निम्न में से मानव शरीर का वह कौन-सा अंग है, जो जल के संतुलन के लिए उत्तरदायी है-
(A) गुर्दे
(B) यकृत
(C) फेंफड़े
(D) हृदय
कौन-सा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ?
(A) विटामिन बी
(B) विटामिन सी
(C) विटामिन डी
(D) विटामिन ए
नीम्बू व खट्टे पदार्थों में कौनसा अम्ल पाया जाता है ?
(A) साइट्रिक अम्ल
(B) फॉर्मिक अम्ल
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) इनमे कोई नहीं
निम्न में से कौन सी बीमारी प्रोटोजोआ के कारण होती है?
(A) पायरिया
(B) पेचिस
(C) मलेरिया
(D) उपर्युक्त सभी
Get the Examsbook Prep App Today