Get Started

सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर 2022

2 years ago 6.3K Views
Q :  

______ राज्यों में लोक शिकायत और भ्रष्टाचार शिकायतों पर कार्यवाई करता है 

(A) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो

(B) लोकपाल

(C) लोकायुक्त

(D) प्रशासनिक प्राधिकरण

Correct Answer : C

Q :  

निम्नांकित में से कौन सी भारतीय संसद की वित्तीय समितियाँ हैं ?

(A ) प्राक्कलन समिति 

( B ) लोक लेखा समिति 

( C ) लोक उपक्रम समिति 

( D ) संसद सदस्यों के वेतन तथा भत्तों संबंधी संयुक्त समिति 

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए : 

कूट : 

(A) ( A ) , ( C ) और ( D )

(B) ( A ) , ( B ) और ( D )

(C) ( A ) , ( B ) और ( C )

(D) ( B ) , ( C ) और ( D )

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित कथनों में से कौन सा / कौन से सत्य है/हैं  

(A) कांग्रेस के नागपुर सत्र (1920) के पश्चात प्रांतीय कांग्रेस समितियों का गठन भाषायी आधार पर किया गया था। 

(B)1948 में कांग्रेस ने भाषायी आधार पर प्रान्तों के गठन की माँग को अस्वीकार कर दिया।

 निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए :

(A) केवल (A)

(B) केवल (B)

(C) ना तो (A) ना ही (B)

(D) (A) और (B) दोनों

Correct Answer : D

Q :  

निम्नांकित में कौन स्वर्णसिंह समिति ( 1976 ) के सदस्य रहे हैं ? 

( A ) ए . आर . अन्तुले 

( B ) एस.एस. रे 

( C ) हरिदेव जोशी 

( D ) सी . एम . स्टीफन

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए 

कूट : 

(A) ( A ) , ( B ) , ( C ) और ( D )

(B) ( A ) , ( B ) और ( C )

(C) ( A ) , ( B ) और ( D )

(D) ( B ) , ( C ) और ( D )

Correct Answer : C

Q :  

राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस किस दिन मनाया गया ?

(A) 26 जून

(B) 27 जून

(C) 28 जून

(D) 29 जून

Correct Answer : C

Q :  

भारतीय संविधान के तहत मौलिक कर्तव्यों को किस अनुच्छेद के तहत रखा गया है?

(A) अनुच्छेद 51A

(B) अनुच्छेद 52

(C) अनुच्छेद 51

(D) अनुच्छेद 50

Correct Answer : A
Explanation :
मौलिक कर्तव्यों का वर्णन भारतीय संविधान के भाग-IV A के अंतर्गत अनुच्छेद 51A में किया गया है।



Q :  

भारतीय संविधान सभा के सम्बन्ध में निम्नांकित में से कौन से कथन सही हैं ? 

(A) यह वयस्क मताधिकार पर आधारित नहीं थी । 

(B) यह प्रत्यक्ष निर्वाचन का परिणाम थी । 

(C) यह बहुदलीय संरचना नहीं थी । 

(D) यह कई समितियों के माध्यम से कार्यरत थी । 

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए 

कूट : 

(A) (A) और (D)

(B) (A) और (B)

(C) (B) और (C)

(D) ( A ) , ( B ) , ( C ) और ( D )

Correct Answer : A
Explanation :
सही उत्तर (ए) और (डी) है। भारतीय संविधान सभा वयस्क मताधिकार पर आधारित नहीं थी। अतः, A सही है।



Q :  

निम्नलिखित विकल्पों में (राज्य - विधानसभा सदस्यों की संख्या ) गलत युग्म चुनिए-

(A) असम - 126

(B) बिहार - 243

(C) गुजरात - 182

(D) पंजाब - 150

Correct Answer : D
Explanation :
सोलहवीं पंजाब विधान सभा का गठन मार्च 2022 में किया गया था। वर्तमान में, इसमें 117 सदस्य हैं, जो 117 एकल-सीट निर्वाचन क्षेत्रों से सीधे चुने जाते हैं। विधान सभा का कार्यकाल पाँच वर्ष है जब तक कि इसे जल्दी भंग न किया जाए।



Q :  

भारतीय संविधान की जिस सूची में 'कृषि एवं सिंचाई' को शामिल किया गया है, वह है

(A) संघ सूची

(B) राज्य सूची

(C) समवर्ती सूची

(D) अवशिष्ट विषय

Correct Answer : B
Explanation :
14.2. 01 संविधान में 'कृषि' को कई सहायक मामलों के साथ राज्य सूची में प्रविष्टि 14 के रूप में रखा गया है, जबकि कृषि से संबंधित कुछ वस्तुओं को संघ सूची और समवर्ती सूची में शामिल किया गया है।



Q :  

संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत सर्वोच्च न्यायालय को 'अभिलेख न्यायालय' का स्थान दि गया है?

(A) 129

(B) 130

(C) 137

(D) 143

Correct Answer : A
Explanation :

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 129 में सर्वोच्च न्यायालय को 'अभिलेख न्यायालय' कहा गया है। अनुच्छेद 129 कहता है: सर्वोच्च न्यायालय अभिलेख न्यायालय होगा। -सर्वोच्च न्यायालय एक अभिलेख न्यायालय होगा और उसके पास ऐसे न्यायालय की सभी शक्तियाँ होंगी जिनमें स्वयं की अवमानना के लिए दंडित करने की शक्ति भी शामिल होगी।


Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today