(A) भाषा रजिस्टर (भाषा प्रयुक्ति)
(B) वाक् समुदाय
(C) वाक् प्रयुक्ति
(D) भाषा समुदाय
एक बालिका पढ़ना सीखने के लिए प्रयासरत है। उसकी अध्यापिका ' शब्द पहचान' जैसी बहुत सी युक्तियों का प्रयोग करके उसकी मदद करती है और कुछ सप्ताह बाद वह पढ़ने लग गई है। 'बिना सहायता के कर पाना' और 'सहायता मिलने पर कर पाना क्या कहलाता है ?
(A) निपुणता अधिगम का क्षेत्र
(B) सहायता करना
(C) निकटस्थ विकास का क्षेत्र
(D) भाषा अर्जन उपकरण
(A) व्यावहारिक व्याकरण
(B) सार्वभौमिक व्याकरण
(C) मानसिक व्याकरण
(D) छिपी हुई व्याकरण
(A) सरसरी तौर पर पठन
(B) बारीकी से पठन
(C) गहन विस्तृत पठन
(D) अंशों में पठन
(A) प्रारूपण
(B) मानस चित्रण
(C) समीक्षा करना
(D) संपादन
(A) अध्यापक केन्द्रित उपागम
(B) शिक्षार्थी केन्द्रित उपागम
(C) चुप्पी की संस्कृति
(D) कक्षा में शोर
किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं-
(A) मध्येनजर, चारागाह, तंदुरस्त
(B) तंदुरुस्त, मद्देनजर, चरागाह
(C) चरागाह, तंदुरस्त, मध्येनजर
(D) मद्देनजर, चारागाह, तंदुरस्त
कौनसा शब्द शुद्ध नहीं है-
(A) पुरस्कार
(B) पुरुष्कार
(C) स्थायी
(D) अभिषेक
कौनसा शब्द शुद्ध नहीं है-
(A) विस्थापन
(B) व्यापक
(C) व्यवस्थीत
(D) व्यग्रता
कौनसे शब्द शुद्ध है-
1. अभ्यारण्य
2. आर्द्रता
3. सौहार्द
4. उच्छृंखल
5. सिरमौर
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 3 और 4
(D) 4 और 5
Get the Examsbook Prep App Today