आमतौर पर हिंदी प्रश्नों के ब्लॉग में आपको हिंदी भाषा में संबंधित विषयों पर विभिन्न प्रश्नों के उत्तर मिलते हैं। इस ब्लॉग में आपको विज्ञान, गणित, साहित्य, भूगोल, इतिहास, सामान्य ज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे। इस तरह के ब्लॉग आपकी ज्ञानवर्धक उत्पादन क्षमता को बढ़ाने का एक सर्वोत्तम साधन है, जहां आप प्रश्नों का समाधान पढ़कर नए विषयों पर अधिक ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह के ब्लॉग को नियमित रूप से पढ़ने से आपकी सामान्य ज्ञान की वृद्धि होती है और आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयारी कर सकते हैं।
सामान्य हिंदी प्रश्न CTET परीक्षा हेतू लेख में हम विद्यार्थियों को प्रश्न-उत्तर, व्याकरण, वर्णमाला, शब्दावली, और वाक्यांश इत्यादि टॉपिक्स से सम्बंधित लेटेस्ट एवं महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी CTET एवं अन्य महत्त्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रदान कर रहे हैं | सामान्य हिंदी प्रश्न CTET परीक्षा हेतू लेख का अध्ययन करके आप सामान्य हिंदी पर अपना कमांड बना सकते हैं
इसके अलावा, नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्न 2023 पढ़ें: करेंट अफेयर्स टुडे
"हमारे सामान्य ज्ञान मॉक टेस्ट और करंट अफेयर्स मॉक टेस्ट के साथ प्रतियोगिता में आगे रहें!"
Q : 'भाषा के अन्तः क्रियात्मक सिद्धान्त' के बारे में विषम / असमान की पहचान करें: (i) अर्थ अभिव्यक्ति के लिए भाषा संसाधन है। (ii) भाषा विभिन्न सम्प्रेषणात्मक कार्यों की अभिव्यक्ति का साधन है (iii) भाषा अन्तः वैयक्तिक और सामाजिक अन्तः क्रिया का साधन है (iv) भाषा समाज में स्तर बनाने का साधन है
(A) (i), (ii) और (iii)
(B) (i), (ii) और (iv)
(C) (ii), (iii) और (iv)
(D) (i), (iii) और (iv)
(A) समुदाय आधारित भाषा शिक्षण
(B) कार्य आधारित भाषा शिक्षण
(C) पाठ्य आधारित भाषा शिक्षण
(D) सहयोगात्मक शिक्षण
(A) सरल निवेश का प्रावधान
(B) वाक्यगत संरचनाओं के अनुभव देना
(C) मानक शब्द भंडार से परिचित कराना
(D) तनाव मुक्त परिवेश का सृजन
(A) लिखित परीक्षाएँ
(B) प्रदत्त कार्य
(C) निबंध लेखन
(D) रूबरिक
एक अध्यापक एक ही समय पर सभी मानकों का प्रयोग करते हुए विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्यों की समग्र गुणवत्ता का आकलन करना चाहता है उस अध्यापक के लिए कौन-से रूबरिक अधिक सहायक होंगे ?
(A) विश्लेषणात्मक
(B) समग्रतावादी
(C) सामान्य
(D) विशिष्ट कार्य आधारित
'समग्र भौतिक प्रतिक्रिया' के बारे में कथनों को ध्यान में रखें:
(A) गत्यात्मक गतिविधि के साथ मौखिक अभ्यास से सफल प्रत्यास्मरण की संभावनाएँ बढ़ जाती हैं।
(B) द्वितीय भाषा अर्जन बच्चे की प्रथम भाषा अर्जन के समान्तर प्रक्रिया है।
(A) (A) सही है
(B) (B) सही है
(C) (A) और (B) दोनों सही हैं
(D) (A) और (B) दोनों गलत हैं
"मानवीय मस्तिष्क में भाषा अर्जन उपकरण पहले से ही मौजूद है जिसके माध्यम से परिवेश में मौजूद भाषाओं का अर्जन होता है।" यह कथन किसके सिद्धान्त से सम्बंधित है ?
(A) लेव व्यागोत्सकी
(B) जीन पियाजे
(C) ब्रूनर
(D) नॉम चामस्की
(A) व्याकरणिक ज्ञान का विकास
(B) स्वनिम ज्ञान का विकास
(C) अकादमिक भाषा का विकास
(D) सम्प्रेषणात्मक दक्षता का विकास
कक्षा आठ की अध्यापक भाषा शिक्षण के दौरान शिक्षार्थियों को व्याकरण और शब्द भंडार की आपसी सम्बद्धता के बारे में बताती है। वह किस विधि का अनुसरण कर रही है?
(A) कोश विषयक मॉडल
(B) सामाजिक-सांस्कृतिक मॉडल
(C) विधा मॉडल
(D) कार्यात्मक मॉडल
एक अध्यापक एक ही समय पर सभी मानकों का प्रयोग करते हुए विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्यों की समग्र गुणवत्ता का आकलन करना चाहता है। उस अध्यापक के लिए कौन-से रूबरिक अधिक सहायक होंगे ?
(A) विश्लेषणात्मक
(B) समग्रतावादी
(C) सामान्य
(D) विशिष्ट कार्य आधारित
Get the Examsbook Prep App Today