Get Started

बैंक परीक्षा के लिए जनरल अवेयरनेस प्रश्न और उत्तर

5 months ago 1.1M Views
Q :  

सी.के.नायडु कप निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?

(A) क्रिकेट

(B) हॉकी

(C) गोल्फ

(D) टेनिस

Correct Answer : A

Q :  

मेजर राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 28वें ओलम्पिक खेल में निशानेबाजी में कौन-सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण

(B) रजत

(C) कांस्य

(D) सांत्वना पदक

Correct Answer : B
Explanation :
सेना के जवान, खेल मंत्री और संसद सदस्य - राज्यवर्धन सिंह राठौड़ स्वतंत्रता के बाद ओलंपिक में व्यक्तिगत रजत जीतने वाले पहले भारतीय बने, जब वह एथेंस 2004 में पुरुषों की डबल ट्रैप शूटिंग के लिए पोडियम पर खड़े हुए थे।



Q :  

महीपाल सिंह को किस खेल के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार प्रदान किया गया ?

(A) साइक्लिंग

(B) कुश्ती

(C) शतरंज

(D) बॉस्केटबाल

Correct Answer : D

Q :  

विश्व के जाने -माने तीरंदाज लिम्बा राम का संबंध राजस्थान के किस जिले से है ?

(A) डूंगरपुर

(B) बाड़मेर

(C) उदयपुर

(D) बासंवाड़ा

Correct Answer : C
Explanation :
लिम्बा राम का जन्म 30 जनवरी 1972 को सारादीत गांव (झाडोल तहसील, उदयपुर जिला, राजस्थान राज्य, भारत) में हुआ था।



Q :  

सिरमौर कप किस खेल से संबंधित है ?

(A) बास्केटबॉल

(B) क्रिकेट

(C) पोलो

(D) महिला हॉकी

Correct Answer : C
Explanation :
सिरमौर (Sirmour) यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष योगी ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन समाज में नशे के खिलाफ विशेष जनजागरण अभियान के अंतर्गत किया जा रहा है। सिरमौर क्रिकेट कप टूर्नामेंट आज तक के सिरमौर के इतिहास का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होने जा रहा है।



Q :  

राव राजा हणूत सिंह चैलेंज कप किस खेल से संबंधित है ?

(A) पोलो

(B) बास्केटबॉल

(C) महिला हॉकी

(D) क्रिकेट

Correct Answer : A

Q :  

सलीम दुर्रानी का संबंध किस कहे से रहा है ?

(A) क्रिकेट

(B) पोलो

(C) तीरंदाजी

(D) हॉकी

Correct Answer : A
Explanation :
वह गुजरात के जामनगर में अपने भाई जहांगीर दुरानी के साथ रह रहे थे और साल की शुरुआत में उनकी जांघ की हड्डी के फ्रैक्चर की सर्जरी हुई थी। कहा जाता था कि सलीम दुर्रानी क्रिकेट के मैदान में दर्शकों की डिमांड पर छक्का मारा करते थे.



Q :  

खो-खो खेल में निम्न में से किन उपकरणों की आवश्यकता होती है ?

(A) पोस्ट

(B) कोर्ड

(C) माप लेने वाला टेप, स्टॉप वाच

(D) इनमें सभी

Correct Answer : D
Explanation :
खो खो में उपयोग किए जाने वाले उपकरण हैं डंडे/पोस्ट, तार, धातु मापने वाला टेप, चूना पाउडर, तार की कीलें, दो घड़ियाँ, 28.25 और 31.4 सेमी की आंतरिक परिधि वाले छल्ले के प्रकार, स्कोर शॉट्स (उदाहरण के लिए एक सीटी की तरह), और परिणाम रिकॉर्ड करने के लिए उपकरण.



Q :  

सुपर कंप्यूटर 'PARAM' विकसित किया गया था

(A) टाटा

(B) आईआईटी-खड़गपुर

(C) आईआईटी-कानपुर

(D) सी-डैक

Correct Answer : D
Explanation :

सुपरकंप्यूटर 'PARAM' को C-DAC (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) द्वारा विकसित किया गया था, इसलिए सही उत्तर है:

(डी) सी-डैक


Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा भारत का पहला मैपिंग उपग्रह था

(A) कार्टोसैट 1

(B) आर्यभट

(C) भास्कर-II

(D) इनसैट1ए

Correct Answer : A
Explanation :
कार्टोसैट-1 भारत का पहला कार्टोग्राफी (मानचित्रण) उपग्रह था। इसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा मई 2005 में श्रीहरिकोटा के SHAR केंद्र से लॉन्च किया गया था।



Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today