सी.के.नायडु कप निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) गोल्फ
(D) टेनिस
मेजर राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 28वें ओलम्पिक खेल में निशानेबाजी में कौन-सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण
(B) रजत
(C) कांस्य
(D) सांत्वना पदक
महीपाल सिंह को किस खेल के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(A) साइक्लिंग
(B) कुश्ती
(C) शतरंज
(D) बॉस्केटबाल
विश्व के जाने -माने तीरंदाज लिम्बा राम का संबंध राजस्थान के किस जिले से है ?
(A) डूंगरपुर
(B) बाड़मेर
(C) उदयपुर
(D) बासंवाड़ा
सिरमौर कप किस खेल से संबंधित है ?
(A) बास्केटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) पोलो
(D) महिला हॉकी
राव राजा हणूत सिंह चैलेंज कप किस खेल से संबंधित है ?
(A) पोलो
(B) बास्केटबॉल
(C) महिला हॉकी
(D) क्रिकेट
सलीम दुर्रानी का संबंध किस कहे से रहा है ?
(A) क्रिकेट
(B) पोलो
(C) तीरंदाजी
(D) हॉकी
खो-खो खेल में निम्न में से किन उपकरणों की आवश्यकता होती है ?
(A) पोस्ट
(B) कोर्ड
(C) माप लेने वाला टेप, स्टॉप वाच
(D) इनमें सभी
सुपर कंप्यूटर 'PARAM' विकसित किया गया था
(A) टाटा
(B) आईआईटी-खड़गपुर
(C) आईआईटी-कानपुर
(D) सी-डैक
सुपरकंप्यूटर 'PARAM' को C-DAC (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) द्वारा विकसित किया गया था, इसलिए सही उत्तर है:
(डी) सी-डैक
निम्नलिखित में से कौन सा भारत का पहला मैपिंग उपग्रह था
(A) कार्टोसैट 1
(B) आर्यभट
(C) भास्कर-II
(D) इनसैट1ए
Get the Examsbook Prep App Today