Q : “राष्ट्रीय वयोश्री योजना ” का शुभारम्भ कब किया गया ?
(A) 1 अप्रैल 2016
(B) 1 जुलाई 2016
(C) 1 जुलाई 2017
(D) 1st अप्रैल 2017
पंजाब नेशनल बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाले नीरव मोदी को कहां पर गिरफ्तार किया गया है ?
(A) लंदन
(B) हंगरी
(C) स्पेन
(D) पुर्तगाल
'वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट' निम्नलिखित में से किस संस्था का प्रकाशन है ?
(A) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष
(B) विश्व व्यापर संगठन
(C) विश्व बैंक
(D) अंकटाड
हाल ही में 15 हजार वर्ग फुट की रंगोली कहाँ पर बनाई गई?
(A) गुजरात
(B) मुंबई
(C) बंगलुरु
(D) त्रिवेंद्रम
किस देश ने हाल ही में हिंद महासागर में पानी के अंदर ड्रोन का एक बेड़ा तैनात किया है ?
(A) रूस
(B) जापान
(C) चीन
(D) बांग्लादेश
भारत मे सबसे बडी मीठे पानी की प्राकृतिक झील हैं ?
(A) चो लामू झील
(B) लोनार झील
(C) डल झील
(D) वूलर झील
फिलिस्तीन ने कितने वर्षों के बाद साल 2021 में अपना पहला राष्ट्रीय चुनाव आयोजित करने के लिए तैयार है ?
(A) 10 साल
(B) 25 साल
(C) 20 साल
(D) 14 साल
भारत का कौन सा स्थल जुलाई, 2021 में यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है?
(A) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(B) मीनाक्षी मंदिर
(C) रामप्पा मंदिर
(D) कुतुब मीनार
श्री श्यामलाल को तीरंदाजी के लिए किस सन् में अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(A) 1980
(B) 1989
(C) 1990
(D) 1992
जयवीर सिंह शेखावत को किस सन् में एथलेटिक्स के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(A) 2000
(B) 2001
(C) 2002
(D) 2003
Get the Examsbook Prep App Today