Get Started

बैंक परीक्षा के लिए जनरल अवेयरनेस प्रश्न और उत्तर

5 months ago 1.1M Views

जागरूकता प्रश्न:

Q :  

“राष्ट्रीय वयोश्री योजना ” का शुभारम्भ कब किया गया ?

(A) 1 अप्रैल 2016

(B) 1 जुलाई 2016

(C) 1 जुलाई 2017

(D) 1st अप्रैल 2017

Correct Answer : D
Explanation :
राष्ट्रीय वयोश्री योजना 1 अप्रैल 2017 को शुरू की गई थी। यह योजना आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिला में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू की गई थी।



Q :  

पंजाब नेशनल बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाले नीरव मोदी को कहां पर गिरफ्तार किया गया है ?

(A) लंदन

(B) हंगरी

(C) स्पेन

(D) पुर्तगाल

Correct Answer : A

Q :  

'वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट' निम्नलिखित में से किस संस्था का प्रकाशन है ?

(A) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष

(B) विश्व व्यापर संगठन

(C) विश्व बैंक

(D) अंकटाड

Correct Answer : C
Explanation :
विश्व विकास रिपोर्ट (डब्ल्यूडीआर) 1978 से इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (आईबीआरडी) या विश्व बैंक द्वारा प्रकाशित एक वार्षिक रिपोर्ट है।



Q :  

हाल ही में 15 हजार वर्ग फुट की रंगोली कहाँ पर बनाई गई?

(A) गुजरात

(B) मुंबई

(C) बंगलुरु

(D) त्रिवेंद्रम

Correct Answer : B
Explanation :
हालाँकि, यहां कुछ उल्लेखनीय उदाहरण हैं: 2019 में, भारत के हैदराबाद में लगभग 1,000 लोगों के एक समूह ने एक रंगोली बनाई, जिसका आकार लगभग 15,000 वर्ग फीट (1,400 वर्ग मीटर) था।



Q :  

किस देश ने हाल ही में हिंद महासागर में पानी के अंदर ड्रोन का एक बेड़ा तैनात किया है ?

(A) रूस

(B) जापान

(C) चीन

(D) बांग्लादेश

Correct Answer : C
Explanation :
चीन ने हिंद महासागर में सी विंग (हैयी) ग्लाइडर नामक अंडरवाटर ड्रोन का एक बेड़ा तैनात किया है, जो महीनों तक काम कर सकता है और नौसेना के खुफिया उद्देश्यों के लिए अवलोकन कर सकता है।



Q :  

भारत मे सबसे बडी मीठे पानी की प्राकृतिक झील हैं ?

(A) चो लामू झील

(B) लोनार झील

(C) डल झील

(D) वूलर झील

Correct Answer : D
Explanation :
जम्मू और कश्मीर में वुलर झील भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है। भारत की अन्य मीठे पानी की झीलों में मणिपुर की लोकटक झील और मेघालय की बारापानी झील शामिल हैं।



Q :  

फिलिस्तीन ने कितने वर्षों के बाद साल 2021 में अपना पहला राष्ट्रीय चुनाव आयोजित करने के लिए तैयार है ?

(A) 10 साल

(B) 25 साल

(C) 20 साल

(D) 14 साल

Correct Answer : D

Q :  

भारत का कौन सा स्थल जुलाई, 2021 में यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है?

(A) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

(B) मीनाक्षी मंदिर

(C) रामप्पा मंदिर

(D) कुतुब मीनार

Correct Answer : C

Q :  

श्री श्यामलाल को तीरंदाजी के लिए किस सन् में अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया ?

(A) 1980

(B) 1989

(C) 1990

(D) 1992

Correct Answer : B
Explanation :
अर्जुन पुरस्कार खिलाड़ियों को दिये जाने वाला एक पुरस्कार है जो भारत सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये दिया जाता है। इस पुरस्कार का प्रारम्भ 1961 में हुआ था। 1989 में श्री श्यामलाल को तीरंदाजी के लिए अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया 



Q :  

जयवीर सिंह शेखावत को किस सन् में एथलेटिक्स के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार प्रदान किया गया ?

(A) 2000

(B) 2001

(C) 2002

(D) 2003

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today