लघु उद्योगों पर निम्नलिखित औद्योगिक नीतियों में से किस नीति प्रस्ताव में अधिक जोर दिया गया था ?
(A) 1948 औद्योगिक नीति में
(B) 1956 औद्योगिक नीति में
(C) 1977 औद्योगिक नीति में
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में कौन सामान्यतया मूल उद्योग की श्रेणी में नहीं आता है ?
(A) प्रतिरक्षा उद्योग
(B) खान एवं धातुकर्म उद्योग
(C) लघु वाहन उद्योग
(D) मशीनरी उद्योग
नई राष्ट्रीय कृषि नीति का वर्णन किस रूप में किया गया है ?
(A) सुनहरी क्रान्ति
(B) खाद्यान्न क्रान्ति
(C) रजत क्रान्ति
(D) इन्द्रधनुषी क्रान्ति
किसान कॉल सेन्टर तथा कृषि चैनल का शुभारम्भ कब किया गया ?
(A) जनवरी, 2001
(B) जनवरी, 2002
(C) जनवरी, 2003
(D) जनवरी, 2004
इस समय भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम है ?
(A) भारतीय रेलवे
(B) भारतीय दूरसंचार तंत्र
(C) भारतीय विद्युत् क्षेत्र
(D) भारतीय वाणिज्य बैंकिंग तंत्र
हरित क्रान्ति का सम्बन्ध मुख्यतः किस फसल से है ?
(A) चावल
(B) गन्ना
(C) दालें
(D) गेहूँ
भारत में एग्रो इकोलॉजिकल जोन्स की संख्या है ?
(A) 16
(B) 18
(C) 20
(D) 31
भारत सरकार की कुल कर आय में सर्वाधिक योगदान होता है ?
(A) आय कर
(B) सम्पत्ति कर
(C) केन्द्रीय आबकारी कर
(D) प्रशुल्क कर
प्रत्येक वित्तीय वर्ष से ही व्यय के प्रत्येक मद का नया मूल्यांकन करके बजट बनाना कहलाता है ?
(A) परफार्मेन्स बजट
(B) फ्रेश बजटिंग
(C) जीरो बेस्ड बजट
(D) डेफिसिट बजट
भारत का वित्तीय वर्ष प्रारम्भ होता है ?
(A) 1st मार्च
(B) जनवरी 1
(C) 1st दिसम्बर
(D) 1st अप्रैल
Get the Examsbook Prep App Today