भारत में सोयाबीन का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) बिहार
द्वितीय हरित क्रान्ति का सम्बन्ध होगा ?
(A) गेहूँ के उत्पादन से
(B) चावल के उत्पादन से
(C) जैव प्रौद्योगिकी के प्रयोग से
(D) अधिक उपज देने वाले बीजों से
न्यूतम समर्थन मूल्य का निर्धारक है ?
(A) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
(B) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
(C) राज्य सरकार
(D) इनमें से कोई नहीं
संघीय बजट को अधिकतम आय प्राप्त होती है ?
(A) आय कर
(B) कॉर्पोरेट कर
(C) एक्साइज ड्यूटी
(D) कस्टम ड्यूटी
भारत में सर्वप्रथम किस राज्य में शून्य आधारित बजट तकनीकी को अपनाया गया ?
(A) आ. प्र.
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
भारत में किस प्रकार के रासायनिक उर्वरक की खपत सर्वाधिक है ?
(A) नाइट्रोजनी
(B) तीनों की बराबर
(C) पोटैशिक
(D) फॉस्फेटिक
देश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि लाने के उद्देश्य से 'सघन पशु विकास कार्यक्रम' (ICDP) कब चलाया गया ?
(A) 1964-65
(B) 1965-66
(C) 1966-67
(D) 1956
भारत निमार्ण योजना का सम्बन्ध है ?
(A) अवस्थापन विकास से
(B) खाद्यान्न पारिवारिक कल्याण कार्यक्रम से
(C) उत्पादन आन्मनिर्भरता से
(D) इनमें से कोई नहीं
स्वाधीन भारत की प्रथम औद्योगिक नीति जिस वर्ष घोषित की गई वह थी ?
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1951
(D) 1956
स्टील ऑथरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड की स्थपना कब हुई थी ?
(A) 1954
(B) 1964
(C) 1974
(D) 1984
Get the Examsbook Prep App Today