विषय-वस्तु से सम्बन्धित पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देना आपको रुचिकर लगता है ?
(A) अन्य विषयों से उलझाकर बताने में
(B) समझा कर देने में
(C) उदाहरणॊं की सहायता से समझाने में
(D) उपयुक्त सभी ढंगों में
आपके शहर में शिक्षा से सम्बन्धित सेमीनार हो रही है तो आप क्या करेंगे?
(A) उसके प्रति कोई रुचि नहीं लूंगा
(B) बिना प्राचार्य की अनुमति लेकर भाग लूंगा
(C) प्राचार्य की अनुमति लूंगा
(D) विद्यालय से अवकाश लूंगा
छात्रों में बड़ो के प्रति आदर की भावना के विकास के लिए ?
(A) अभिभावकों को वह जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए
(B) शिक्षक को स्वयं अपने से बड़ो के प्रति आदर प्रदर्शित करना चाहिए
(C) कक्षा में उपयुक्त उदाहरण देना चाहिए
(D) आदर भाव के महत्व को बताना चाहिए
एक अध्यापक के रूप में शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन में आप ?
(A) अभिभावकों को सावधान रहने के लिए कहेंगे
(B) सक्रिय भाग लेंगे
(C) प्रधानचार्य का पक्ष प्रस्तुत करेंगे
(D) स्कूल की गलत नीतियों का भण्डाफोड़ करेंगे
किसी छात्र को पीट देने के बाद पता चलता है कि वह निर्दोष था, तो ऎसे में आप
(A) छात्र से एकान्त में अपनी भूल प्रकट करेंगे
(B) कोई चिंता नहीं करेंगे
(C) पश्चाताप करेंगे
(D) छात्र से क्षमा याचना करेंगे
'नारी स्वतन्त्रता' का अर्थ है ?
(A) स्त्रियों को अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार कार्य करने की आजादी
(B) नारी संगठनों को महत्व देना
(C) स्त्रियों को घर के दायित्वों से मुक्त करना
(D) स्त्रियों को अधिक सरकारी नौकरियों में स्थान देना
विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता के परिणामों को लेकर हंगामा हो जाता है, तो आप ?
(A) सोचेंगे की जो हारता हैं वह एसा ही करता है
(B) भविष्य में चाहेंगे कि विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित न की जाय
(C) निर्णायकों के चयन में सभी विद्यालयों को प्रतिनिधित्व देंगे
(D) आलोचना की परवाह न करते हुए अपना कार्य करेंगे
आपके कक्षा-शिक्षण के समय में यदि एक छात्र प्रायः बैठकर गणित के पदों को हल करता है, तो आप उसे ?
(A) प्रधानाचार्य के सम्मुख लें जाएंगे
(B) कक्षा से बाहर कर देंगे
(C) कक्षा में लज्जित करेंगे
(D) इसका कारण ज्ञात करेंगे
शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है ?
(A) बच्चे का चारित्रिक विकास करना
(B) बच्चे की अन्तर्निहित शक्तियों का विकास
(C) बच्चे को शिष्टाचार सिखाना
(D) बच्चे के विषय ज्ञान में वृद्धि
यदि आपको प्रधानाचार्य का पद मिल जाय, तो आपका लक्ष्य होगा ?
(A) पूरी शक्ति के साथ विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था का संचालन करना
(B) अपनी विरोधी अध्यापिकाओं को निकाल देना
(C) देर से आने वाले अध्यापिकाओं का वेतन काट लेना
(D) उच्च अधिकारियों से मेलजोल बढाना
Get the Examsbook Prep App Today