आप जिस क्षेत्र में पढाते हैं वहा अन्धविश्वास की कई मान्यताएं प्रचलित हैं। वहाँ के निवासी उन्हें सहज तोड़ने के लिए तैयार नहीं है, तो आप ?
(A) समाज में आगे आकर उन मान्यताओं को तोड़गे
(B) जितना हो सकेगा करेंगे
(C) अपने लिए कोई सिर दर्द नहीं लेंगे
(D) क्षेत्र के साक्षर लोगों की सहायता से उन्हें समझाने का प्रयास करेंगे
उस परीक्षा भवन में जहाँ परीक्षार्थी आपका रिश्तेदार है, और आप वहाँ निरीक्षण कार्य कर रहे हैं, तो ऎसी स्थिति में आप ?
(A) नियमित रूप से अपना निरीक्षण कार्य करेंगे
(B) अवसर का लाभ उठाने के लिए उस परीक्षार्थी की मदद करेंगे
(C) भवन में लचीला रुख अपनाएंगे ताकि अन्य छात्र उसकी मदद कर दें
(D) उसके ऊपर कड़ी निगरानी रखेंगे
अध्यापन के अतिरिक्त विद्यालय के जिन कार्यक्रमों में मैं अपने को शामिल करना चाहती हूँ, वे हैं ?
(A) प्रशासनिक व्यवस्था एवं साक्षरता अभियान
(B) विद्यालय की सफेदी एवं बागवानी
(C) सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुस्तकालय
(D) सांस्कृतिक एवं लोक कल्याण कार्यक्रम
शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है ?
(A) बच्चे का चारित्रिक विकास करना
(B) बच्चे की अन्तर्निहित शक्तियों का विकास
(C) बच्चे को शिष्टाचार सिखाना
(D) बच्चे के विषय ज्ञान में वृद्धि
विद्यालय विलम्ब से पहुचने पर प्रधानाचार्य द्वारा उपस्थिति पंजिका पर विलम्ब चिन्ह लगा देने पर आप ?
(A) उसे गम्भीरता से नहीं लेंगे
(B) अपनी गलती स्वीकार कर लेंगे और दूसरे दिन से समय पर आने का प्रयास करेंगे
(C) प्रधानाचार्य को देर से आने का कारण बताएंगे
(D) विलम्ब से आने वाले अन्य पदाधिकारियॊं का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे
एक प्रखर बुद्धि बालक यदि कक्षा में अनुशासनहीन हो रहा हो, तो ?
(A) उसकी समस्या को समझकर प्रयास जाना चाहिए
(B) उसकी परवाह नहीं की जानी चाहिए
(C) उसे कठोर दण्ड दिया जाना चाहिए
(D) उसके अभिभावक से शिकायत की जानी चाहिए
यदि पढाया गया कोई अध्याय कक्षा की छात्राओं की समझ में न आया हो, तो अध्यापिका को चाहिए कि वह ?
(A) ऎसा भय दिखा दें कि छात्राएं दुबारा प्रश्न ही न पूछें
(B) दुबारा पढाने में समय बर्बाद न करें
(C) छात्राओं से कहे कि कुंजी से देख लें
(D) उसे पुनः पढायें
विद्यालय में दण्ड दिये जाने के बारे में आपके विचार हैं ?
(A) अपरिहार्य होने पर ही कोई दण्ड दिया जाना चाहिए
(B) कभी भी शारीरिक दण्ड नहीं दिया जाना चाहिए
(C) आर्थिक दण्ड दिया जाना चाहिए
(D) बिना दण्ड के कोई व्यवस्था नहीं चल सकती है
मेरी राय में आजकल के हालातों को देखते हुए वही व्यक्ति सफल हो सकता है ?
(A) जिसके सिद्धान्त लचीले हों
(B) जिसकी ऊँची पहुँच हो
(C) जिसके पास असीमित धन हो
(D) जिसे अपने विवेक पर पूरा भरोसा हो
आज की इस तेज गति से बदलते हुए समाज में जहाँ चारों तरफ मशीनों और औद्योगिकरण का ही महत्व है, छात्रों को मानव मूल्यों और आध्यात्मिकता के बारे में अवगत कराना?
(A) रूढिवादिता का द्योतक है
(B) अनावश्यक है
(C) आवश्यक है
(D) असम्भव है
Get the Examsbook Prep App Today