Get Started

आसान सामान्य ज्ञान प्रश्न

3 years ago 3.5K Views
Q :  

“जीवनवृत में जातिवृत की पुनरावृत्ति” किस सिद्धांत से स्पष्ट होती है?

(A) उत्परिवर्तनवाद

(B) प्राकृतिक चयनवाद

(C) पुनरावृत्ति सिद्धांत

(D) आनुवंशिकी

Correct Answer : C

Q :  

उद्विकास के सबसे अधिक ठोस प्रमाण किससे मिलते है?

(A) तुलनात्मक संरचना

(B) जीवाश्मों

(C) अवशेषी अंगों

(D) इनमें से कोई नही

Correct Answer : C

Q :  

विज्ञान की किस शाखा में भूगर्भ-विज्ञान और जन्तु विज्ञान की समागम है?

(A) प्राणी भूगोल

(B) आर्किओलॉजी

(C) समाज-शास्त्र

(D) जीवाश्म विज्ञान

Correct Answer : D

Q :  

प्राणी जिसे मानव ने सबसे पहले पालतू बनाया संभवत: था?

(A) घोडा

(B) सुअर

(C) गाय

(D) कुत्ता

Correct Answer : D

Q :  

डायनासोर थे?

(A) मेसोजोइक सरीसृप

(B) सिनोजोइक सरीसृप

(C) मेसोजोइक पक्षी

(D) इनमें से कोई नही

Correct Answer : A

Q :  

ऐलील्सका पृथक्करण किस प्रक्रिया में होता है?

(A) पारगमन

(B) संसेचन

(C) विदलन

(D) अर्द्धसूत्रण

Correct Answer : D

Q :  

ओपेरोन अवधारणा के प्रतिपादक कौन थे?

(A) वीडल एवं टैटम

(B) एफ. जैकोब एवं जे. मोनाड

(C) टी. एच. मार्गेन

(D) जोहैंसन

Correct Answer : B

Q :  

जीवन संघर्ष” और “योग्यतम की उत्तरजीवित” का संबंध है?

(A) ओपैरिनवाद

(B) लैमार्कवाद

(C) डार्विनवाद

(D) मेण्डलवाद

Correct Answer : C

Q :  

प्रोटोजोअन जिसमें पौधों और जन्तुओं दोनों के लक्षण होते हैं और जिसे इनका संयोजक मान सकते है?

(A) ट्रिपैनोसोमा

(B) एंटअमीबा

(C) यूग्लीना

(D) पैरामिशियम

Correct Answer : C

Q :  

उत्परिवर्तनवाद” का प्रतिपादन किसने किया था?

(A) डार्विन

(B) डी व्रीज

(C) वैलैस

(D) लैमार्क

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today