“जीवनवृत में जातिवृत की पुनरावृत्ति” किस सिद्धांत से स्पष्ट होती है?
(A) उत्परिवर्तनवाद
(B) प्राकृतिक चयनवाद
(C) पुनरावृत्ति सिद्धांत
(D) आनुवंशिकी
उद्विकास के सबसे अधिक ठोस प्रमाण किससे मिलते है?
(A) तुलनात्मक संरचना
(B) जीवाश्मों
(C) अवशेषी अंगों
(D) इनमें से कोई नही
विज्ञान की किस शाखा में भूगर्भ-विज्ञान और जन्तु विज्ञान की समागम है?
(A) प्राणी भूगोल
(B) आर्किओलॉजी
(C) समाज-शास्त्र
(D) जीवाश्म विज्ञान
प्राणी जिसे मानव ने सबसे पहले पालतू बनाया संभवत: था?
(A) घोडा
(B) सुअर
(C) गाय
(D) कुत्ता
डायनासोर थे?
(A) मेसोजोइक सरीसृप
(B) सिनोजोइक सरीसृप
(C) मेसोजोइक पक्षी
(D) इनमें से कोई नही
ऐलील्सका पृथक्करण किस प्रक्रिया में होता है?
(A) पारगमन
(B) संसेचन
(C) विदलन
(D) अर्द्धसूत्रण
ओपेरोन अवधारणा के प्रतिपादक कौन थे?
(A) वीडल एवं टैटम
(B) एफ. जैकोब एवं जे. मोनाड
(C) टी. एच. मार्गेन
(D) जोहैंसन
जीवन संघर्ष” और “योग्यतम की उत्तरजीवित” का संबंध है?
(A) ओपैरिनवाद
(B) लैमार्कवाद
(C) डार्विनवाद
(D) मेण्डलवाद
प्रोटोजोअन जिसमें पौधों और जन्तुओं दोनों के लक्षण होते हैं और जिसे इनका संयोजक मान सकते है?
(A) ट्रिपैनोसोमा
(B) एंटअमीबा
(C) यूग्लीना
(D) पैरामिशियम
उत्परिवर्तनवाद” का प्रतिपादन किसने किया था?
(A) डार्विन
(B) डी व्रीज
(C) वैलैस
(D) लैमार्क
Get the Examsbook Prep App Today