Get Started

आसान सामान्य ज्ञान प्रश्न

3 years ago 3.5K Views
Q :  

मेण्डल का जन्म किस देश में हुआ था?

(A) रूस

(B) ऑस्ट्रिया

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) ब्रिटेन

Correct Answer : B

Q :  

वैज्ञानिकों ने किस मास्टर जीन की खोज की है, जो अनेक कैंसर के लिए जिम्मेदार है?

(A) पीटीएक्स

(B) एलटीएक्स

(C) एम्टीएक्स

(D) यूटीएक्स

Correct Answer : D

Q :  

जम्पिंग जीन की खोज किसने की थी?

(A) जे. मोनाड

(B) बारबरा मैकलिन्टॉक

(C) गैरेड

(D) वीडल एवं टेटम

Correct Answer : B

Q :  

प्रतिबंध एन्जाइम की खोज किसने की थी?

(A) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग

(B) वैक्समैन

(C) स्मिथ व नाथन्स

(D) बर्ग

Correct Answer : C

Q :  

विकासवाद का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था?

(A) स्पेन्सर

(B) वालेस

(C) हक्सले

(D) डार्विन

Correct Answer : D

Q :  

मानव का वह पूर्वज जो सबसे पहले दो पैरों पर सीधा होकर चला?

(A) पेकिंग मानव

(B) जावा कपि मानव

(C) ऑस्ट्रैलोपिथेकस

(D) इनमें से कोई नही

Correct Answer : C

Q :  

अग्नि का प्रथम प्रयोग करने वाला प्रागैतिहासिक मानव सम्भवत: था?

(A) जावा कपि मानव

(B) पेकिंग मानव

(C) क्रो-मैगनॉन

(D) निएन्डरथल

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है?

(A) रायगढ़-अरपा

(B) दुर्ग-शिवनाथ

(C) राजिम-महानदी

(D) जगदलपुर-इंद्रावती

Correct Answer : A

Q :  

आधुनिक मनुष्य के हाल का पूर्वज है?

(A) क्रो-मैगनॉन मानव

(B) जावा मानव

(C) पेकिंग मानव

(D) निएन्डरथल मानव

Correct Answer : A

Q :  

पूर्व-पाषण काल का संदर्भ किसके लिए आता है?

(A) अध: मानव

(B) प्रागैतिहासिक मानव

(C) आदिवासी मानव

(D) आधुनिक मानव

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today