Get Started

एसएससी परीक्षा के लिए आसान सामान्य ज्ञान प्रश्न

2 years ago 3.3K Views
Q :  

भगरा क्षेत्र विकास कार्यक्रम वर्तमान में राज्य के कौनसे जिलों में क्रियान्वित किया जा रहा है -

(A) अजमेर, भीलवाडा, पाली, चितौडगढ़, राजसमन्द में

(B) अजमेर, भीलवाडा, सिरोही, चितौडगढ़, उदयपुर में

(C) सिरोही, भीलवाडा,चित्तौडगढ, पाली, उदयपुर में

(D) पाली, भीलवाडा, राजसमन्द, चितौडगढ, कोटा में

Correct Answer : A

Q :  

383 वर्ग किलोमीटर में पेट्रोकेमिकल्स इन्वेस्टमेंट रीजन का सम्बन्ध किस जिले से हैं।

(A) नीमराना, अलवर

(B) मथानिया, जोधपुर

(C) पचपदरा, बाड़मेर

(D) जामडोली, जयपुर

Correct Answer : C

Q :  

घर - घर औषधी योजना के बारे में असत्य है -

(A) इसके ब्रांड एम्बेसडर' किशोरी दास है।

(B) यह वन विभाग के द्वारा संचालित है।

(C) इसकी शुरुवात 1अगस्त 2021 से हुई।

(D) इस योजना में तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा और कालमेध विकास किया है।

Correct Answer : A

Q :  

भड़ला सौलर पार्क के बारे में सत्य है- 

(A) यह कुल चार फेज में बन रहा है।

(B) एशिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क है।

(C) भडला जोधपुर में स्थित है।

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : D

Q :  

2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान में ग्रामीण और नगरीय अनुपात है-

(A) 930 - 890

(B) 914 - 924

(C) 951 - 901

(D) 933 - 914

Correct Answer : D

Q :  

“द्वितीय बुध्द” किसे कहा जाता है?

(A) पद्मसंभव

(B) मैत्रेय

(C) अवलोकितेश्वर

(D) अश्वघोष

Correct Answer : A

Q :  

मे-दम-मे फाई किस प्रदेश का त्यौहार है?

(A) असम

(B) मेघालय

(C) मणिपुर

(D) केरल

Correct Answer : A

Q :  

राजस्थान में 2021-22 में कुल खाद्यान्न उत्पादन हुआ है?

(A) 243.12 लाख मै. टन

(B) 268.25 लाख मै. टन

(C) 269.09 लाख मै. टन

(D) 225.20 लाख मे. टन

Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान सरकार द्वारा सर्वप्रथम SMILE कार्यक्रम कब शुरू किया गया था?

(A) 13 अप्रैल, 2020

(B) 02 नवम्बर, 2020

(C) 12 अप्रैल, 2021

(D) 21 जून, 2021

Correct Answer : A

Q :  

मानव सभ्यता के विकास की कहानी को दर्शाने वाला देश का सबसे बड़ा संग्रहालय और जिसे इंदिरा गांधी मानव संघालय के नाम से भी जाना जाता है -

(A) भोपाल

(B) नई दिल्ली

(C) मुंबई

(D) अहमदाबाद

Correct Answer : A

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today