ईईएसएल ने टाटा मोटर्स एवं ह्यूंडई से कितनी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की घोषणा की है?
(A) 200
(B) 300
(C) 250
(D) 400
पंडित झावरमल शर्मा पुरस्कार का सम्बन्ध किससे है ?
(A) साहित्य व संस्कृति
(B) ललित कला
(C) पत्रकारिता
(D) आदिवासी कल्याण
सितार का जनक निम्नलिखित में से किसको माना जाता है ?
(A) अमीर खुसरो
(B) तानसेन
(C) बैजू बाबड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं
'बाल दिवस' किस महापुरुष की जयंती के रूप में मनाया जाता है ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) पंडित जवाहरलाल नेहरू
अल्बर्ट आइन्स्टीन कौन-सा वाद्य-यंत्र बजाने में निपुण थे ?
(A) सितार
(B) गिटार
(C) वाँसुरी
(D) वायलिन
मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच योजना के बारे में सत्य है?
(A) इसकी शुरुवात 7 अप्रैल 2013 से हुई।
(B) 133 जाँच निःशुल्क हैं।
(C) विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल को मनाया जाता है।
(D) उपरोक्त सभी
अटल - भू-जल योजना के बारे में असत्य है -
(A) इस योजना की कुल राशि 6000 करोड़ रुपये है।
(B) यह योजना राजस्थान के 17 जिलो शामिल हैं।
(C) यह योजना भारत के 7 राज्यों की परियोजना लागु है।
(D) केन्द्र सरकार और वर्ल्ड बैंक का अनुपात 75 :25 का हिस्सा है।
भारत में "राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम" का शुभारंभ किया गया।
(A) 2002
(B) 2019
(C) 2017
(D) 2016
राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 21 मार्च
(B) 22 मार्च
(C) 21 अप्रेल
(D) 22 अप्रेल
जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग का नारा क्या है-
(A) हमारी फसल हमारा अधिकार
(B) जैविक खेती सशक्त किसान
(C) हर खेत तक पानी पहुंचना
(D) खेती में जान तो सशक्त किसान
Get the Examsbook Prep App Today