खालसा पंथ के संस्थापक थे ?
(A) गुरु नानक देव
(B) गुरु हरगोबिन्द
(C) गुरु गोबिन्द सिंह
(D) गुरु तेग बहादुर
निम्नलिखित में से किस भाषा में दलित साहित्य अधिक उजागर हुआ है ?
(A) पंजाबी
(B) उड़िया
(C) मराठी
(D) असमी
किनके शासनकाल में वर्धमान महावीर और गौतम बुद्ध दोनों ने अपने सिद्धान्तों के प्रवचन दिए ?
(A) अजातशत्रु
(B) बिम्बिसार
(C) नंदीवर्धन
(D) उदयन
मानव शरीर की सबसे बड़ी मिश्रित ग्रंथि है ?
(A) थाइमस
(B) प्लीहा
(C) अग्न्याशय
(D) यकृत्
किसने ऐसे बाग-बगीचे, जिसमें बहता पानी हो, के निर्माण की परंपरा की शुरुआत की थी ?
(A) बाबर
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) अकबर
पश्चिम बंगाल में रानीगंज का सम्बन्ध है ?
(A) कोयला क्षेत्रों से
(B) लौह-अयस्क से
(C) मैंगनीज़
(D) कॉपर
दिया गया कौन-सा शब्द विलियड्र्स खेल से संबंधित है ?
(A) क्यू
(B) वोल्टिग
(C) इन ऑफ़
(D) ये सभी
फेडरेशन कप का संबंध किस खेल से है ?
(A) गोल्फ
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) ब्रिज
फेडरेशन कप एक वार्षिक नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता थी और 2017 तक पुरुषों की घरेलू भारतीय फुटबॉल में प्रीमियर कप प्रतियोगिता थी। 1977 में स्थापित, यह अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) द्वारा आयोजित किया गया था। फेडरेशन कप को अंततः 2018 सीज़न से सुपर कप से बदल दिया गया।
खो-खो खेल में निम्न में से किन उपकरणों की आवश्यकता होती है ?
(A) पोस्ट
(B) कोर्ड
(C) माप लेने वाला टेप, स्टॉप वाच
(D) इनमें सभी
सलीम दुर्रानी का संबंध किस कहे से रहा है ?
(A) क्रिकेट
(B) पोलो
(C) तीरंदाजी
(D) हॉकी
Get the Examsbook Prep App Today