Get Started

आसान और महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न

2 years ago 2.7K Views
Q :  

भारतीय राष्ट्रीय पशु है ?

(A) गाय

(B) बाघ

(C) हाथी

(D) हिरण

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 20 मार्च1960

(B) 16 सितम्बर 1954

(C) 3 फरवरी 1958

(D) 19 जनवरी 1956

Correct Answer : D

Q :  

भारतीय रुपये के नोट पर कितनी भाषाओं में नोट के मुल्य का उल्लेख होता हैं ?

(A) 17 भाषाओं

(B) 16 भाषाओं

(C) 15 भाषाओं

(D) 14 भाषाओं

Correct Answer : C

Q :  

तिब्बत के पठार की रीढ़ किस श्रेणी को कहा जाता है ?

(A) कैलाश

(B) जास्कर

(C) लद्दाख

(D) कराकोरम

Correct Answer : D

Q :  

अलाउद्दीन की दक्षिण भारत के प्रति नीति थी ?

(A) साम्राज्य विस्तार

(B) धन लूटना

(C) इस्लाम का प्रसार

(D) अपनी सीमाओं की सुरक्षा

Correct Answer : B

Q :  

किसके शासनकाल में मेगस्थनीज भारत आया था ?

(A) अशोक

(B) अकबर

(C) चन्द्रगुप्त मौर्य

(D) हर्ष

Correct Answer : C

Q :  

सबसे पहली धातु जिसका मानव ने प्रयोग किया, थी ?

(A) लोहा

(B) काँसा

(C) ताँवा

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

'विजय स्तम्भ' कहाँ स्थित है ?

(A) दिल्ली

(B) झाँसी

(C) चित्तौड़गढ़

(D) फतेहपुर सीकरी

Correct Answer : C

Q :  

उपनिवेश काल में पहली सहायक सन्धि निम्नलिखित में से किसके साथ की गई ?

(A) अवध

(B) मैसूर

(C) हैदराबाद

(D) पेशवा

Correct Answer : C

Q :  

अमीर खुसरो किसके शिष्य थे ?

(A) ख्वाजा बख्तियार काकी

(B) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती

(C) शेख निजामुद्दीन औलिया

(D) शेख सलीम चिश्ती

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today