Get Started

आसान और महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 - 11 जनवरी से 17 जनवरी

3 years ago 5.8K Views
Q :  

किस राज्य सरकार ने कोविड-19 गाइडलाइन्स के तहत 'जल्लीकट्टू' के आयोजन को मंज़ूरी दे दी है?

(A) तेलंगाना

(B) तमिलनाडु

(C) कर्नाटक

(D) केरल

Correct Answer : B

Q :  

ओनेरियोलॉजी (Oneirology) किसका अध्ययन है ?

(A) भगवान

(B) सपने

(C) नींद

(D) रंग

Correct Answer : B

Q :  

केंद्र सरकार ने जनगणना 2021 को निम्न में से कब तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया है?

(A) मार्च 2023

(B) जुलाई 2024

(C) दिसंबर 2023

(D) सितम्बर 2022

Correct Answer : D

Q :  

पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किस प्रसिद्ध समाजसेवी का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है?

(A) उर्वशी साहनी

(B) दिव्या गुप्ता

(C) सिंधुताई सपकाल

(D) स्वाती बेडेकर

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में किसने 2022 के लिए सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति (सीटीसी) का अध्यक्ष पद ग्रहण किया?

(A) टीएस तिरुमूर्ति

(B) विकास स्वरुप

(C) हर्षवर्धन श्रृंगला

(D) विजय केशव गोखले

Correct Answer : A

Q :  

दक्षिण ध्रुव पर अकेले पहुँचने वाली पहली अश्वेत महिला निम्न में से कौन बन गयी हैं?

(A) प्रीत चंडी

(B) प्रीत चंडी

(C) रूबी धल्ला

(D) अनिता आनंद

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, किस देश से सम्बन्धित ख़िलाड़ी “रॉस टेलर” ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) इंग्लैंड

(C) न्यूजीलैंड

(D) जिम्बाब्वे

Correct Answer : C

Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के 24वें महानिदेशक बने है?

(A) केके चौधरी

(B) वीएस पठानिया

(C) आरएन शर्मा

(D) पीके माथुर

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, 03 जनवरी 2022 को भारत की पहली महिला शिक्षक “सावित्रीबाई फुले” की कौनसी जयंती मनाई गयी है?

(A) 187th

(B) 191st

(C) 198th

(D) 200th

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, कौन भारत का पहला LPG युक्त और धुआंमुक्त राज्य बना है?

(A) आंध्रप्रदेश

(B) मध्यप्रदेश

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) पश्चिम बंगाल

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today