किस राज्य सरकार ने कोविड-19 गाइडलाइन्स के तहत 'जल्लीकट्टू' के आयोजन को मंज़ूरी दे दी है?
(A) तेलंगाना
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) केरल
ओनेरियोलॉजी (Oneirology) किसका अध्ययन है ?
(A) भगवान
(B) सपने
(C) नींद
(D) रंग
केंद्र सरकार ने जनगणना 2021 को निम्न में से कब तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया है?
(A) मार्च 2023
(B) जुलाई 2024
(C) दिसंबर 2023
(D) सितम्बर 2022
पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किस प्रसिद्ध समाजसेवी का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है?
(A) उर्वशी साहनी
(B) दिव्या गुप्ता
(C) सिंधुताई सपकाल
(D) स्वाती बेडेकर
हाल ही में किसने 2022 के लिए सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति (सीटीसी) का अध्यक्ष पद ग्रहण किया?
(A) टीएस तिरुमूर्ति
(B) विकास स्वरुप
(C) हर्षवर्धन श्रृंगला
(D) विजय केशव गोखले
दक्षिण ध्रुव पर अकेले पहुँचने वाली पहली अश्वेत महिला निम्न में से कौन बन गयी हैं?
(A) प्रीत चंडी
(B) प्रीत चंडी
(C) रूबी धल्ला
(D) अनिता आनंद
हाल ही में, किस देश से सम्बन्धित ख़िलाड़ी “रॉस टेलर” ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) इंग्लैंड
(C) न्यूजीलैंड
(D) जिम्बाब्वे
कौन व्यक्ति हाल ही में, भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के 24वें महानिदेशक बने है?
(A) केके चौधरी
(B) वीएस पठानिया
(C) आरएन शर्मा
(D) पीके माथुर
हाल ही में, 03 जनवरी 2022 को भारत की पहली महिला शिक्षक “सावित्रीबाई फुले” की कौनसी जयंती मनाई गयी है?
(A) 187th
(B) 191st
(C) 198th
(D) 200th
हाल ही में, कौन भारत का पहला LPG युक्त और धुआंमुक्त राज्य बना है?
(A) आंध्रप्रदेश
(B) मध्यप्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल
Get the Examsbook Prep App Today