Get Started

आसान और महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 - 11 जनवरी से 17 जनवरी

3 years ago 6.0K Views
Q :  

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने हाल ही में किसे नए अर्थशास्त्री के रूप में नियुक्त किया है?

(A) सौम्या स्वामीनाथन

(B) डॉ माइक रयान

(C) पियरे-ओलिवियर गौरींचस

(D) पूनम खेत्रपाल सिंह

Correct Answer : C

Q :  

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को किस राज्य सरकार ने डीएसपी पद पर नियुक्त किया है?

(A) तमिलनाडु

(B) कर्नाटक

(C) पंजाब

(D) असम

Correct Answer : D

Q :  

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के नए चीफ के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?

(A) एस. सोमनाथ

(B) रघुनाथ अनंत माशेलकर

(C) मणीन्द्र अग्रवाल

(D) प्रेम चंद पाण्डेय

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, किस देश के मैरीलैंड अस्पताल में डॉक्टरों ने एक मरीज की जान बचाने के आखिरी प्रयास में एक सुअर के दिल का प्रत्यारोपण किया?

(A) अमेरिका

(B) नेपाल

(C) चीन

(D) जापान

Correct Answer : A

Q :  

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किस देश में अमेरिकी राजदूत के लिए एरिक गार्सेटी को मनोनीत किया है?

(A) भारत

(B) नेपाल

(C) चीन

(D) जापान

Correct Answer : A

Q :  

इंग्लैंड के पूर्वी मिडलैंड्स में जुरासिक काल का कितने करोड़ साल पुराना समुद्री ड्रैगन का जीवाश्म ‘इच्थियोसॉर’ मिला है?

(A) 10 करोड़ साल

(B) 18 करोड़ साल

(C) 25 करोड़ साल

(D) 30 करोड़ साल

Correct Answer : B

Q :  

आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए अगले दो वर्ष के लिए निम्न में से किस कंपनी ने समझौता किया है?

(A) टाटा ग्रुप

(B) आदित्य बिड़ला समूह

(C) इंडियन ऑयल कारपोरेशन

(D) रिलायंस इंडस्ट्रीज

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में यूरोपीय संसद के किस अध्यक्ष का इटली के एक अस्पताल में निधन हो गया है?

(A) चार्ल्स मिशेल

(B) डेविड सासोली

(C) एंटोनियो तज़ानी

(D) मारियो ड्रैगियो

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में रक्षा मंत्री ने किस देश में राष्ट्रीय पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान (NIMAS) द्वारा आयोजित भारत के पहले बहुआयामी साहसिक खेल अभियान को हरी झंडी दिखाई है?

(A) नेपाल

(B) चीन

(C) फ्रांस

(D) रूस

Correct Answer : C

Q :  

किस राज्य के गंजम ज़िले ने खुद को बाल विवाह मुक्त ज़िला घोषित किया है?

(A) ओडिशा

(B) पंजाब

(C) दिल्ली

(D) बिहार

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today