निम्नलिखित में से किस किरण की वेधन क्षमता सबसे अधिक है ?
(A) अल्फा किरण
(B) गामा किरण
(C) बीटा किरण
(D) इनमें से कोई नहीं
परमाणु बम का आविष्कार किसने किया था ?
(A) रदरफोर्ड
(B) ऑटो हान
(C) मैडम क्यूरी
(D) रदरफोर्ड और मैडम क्यूरी
सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है ?
(A) रासायनिक अभिक्रिया से
(B) कोयला जलने से
(C) नाभिकीय विखण्डन से
(D) नाभिकीय संलयन से
हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या कितनी है ?
(A) 5
(B) 3
(C) 2
(D) 4
निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से समभारिक उत्पन्न होते हैं ?
(A) अल्फा किरण
(B) बीटा किरण
(C) गामा किरण
(D) एक्स किरण
निम्नलिखित यौगिकों में से किसमें आयनिक बंध नहीं है ?
(A) कैल्सियम क्लोराइड
(B) मिथेन
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) इनमें से कोई नहीं
इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृति क्या कहलाती है ?
(A) ऑक्सीकरण
(B) अवकरण
(C) अभिप्रेरण
(D) उत्प्रेरण
रक्त कैंसर को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप कौन-सा है ?
(A) कोबाल्ट-60
(B) सोडियम-24
(C) आयोडीन-131
(D) इनमें से कोई नहीं
लोहें पर जंग लगना किसका उदाहरण है ?
(A) जस्तीकरण
(B) बहुलीकरण
(C) ऑक्सीकरण
(D) अभिप्रेरण
वे पदार्थ जो जलकर उष्मा प्रदान करते हैं क्या कहलाते हैं ?
(A) कोयला
(B) ईंधन
(C) उष्मादायक
(D) ज्वालक
Get the Examsbook Prep App Today