निम्नलिखित में से किस यौगिक की आकृति चतुष्फलकीय होती है ?
(A) जल
(B) अमोनिया
(C) ऐसीटिलीन
(D) कार्बन टेट्राक्लोराइड
इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृति क्या कहलाती है ?
(A) अभिप्रेरण
(B) अवकरण
(C) ऑक्सीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
पोलोनियम के समस्थानिकों की संख्या है ?
(A) 20
(B) 25
(C) 27
(D) 24
हाइड्रोजन के जलने से संबद्ध प्रक्रिया क्या है ?
(A) अवकरण
(B) हाइड्रोजनीकरण
(C) अभिप्रेरण
(D) ऑक्सीकरण
प्रकाश ऑक्सीकरण प्रक्रिया शुरू की जाती है ?
(A) उत्प्रेरक द्धारा
(B) प्रकाश द्धारा
(C) ऊष्मा द्धारा
(D) ऑक्सीजन द्धारा
रेडियोसक्रियता की खोज सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने की ?
(A) हेनरी बेक्वेरल
(B) आइरीन क्यूरी
(C) मैडम क्यूरी
(D) इनमें से कोई नहीं
रेडियोसक्रियता की इकाई क्या है ?
(A) फर्मी
(B) क्यूरी
(C) केन्डेला
(D) इनमें से कोई नहीं
एक्स किरणों की खोज किसने की थी?
(A) राडे
(B) न्यूटन
(C) रदरफोर्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से समभारिक का निर्माण होता है ?
(A) एक्स किरण
(B) गामा किरण
(C) बीटा किरण
(D) अल्फा किरण
β- किरणे किस प्रकार का आवेश वहन करता है ?
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) शून्य आवेश
(D) इनमें से कोई नहीं
Get the Examsbook Prep App Today