Get Started

दैनिक विज्ञान प्रश्न और उत्तर

Last year 4.0K Views
Q :  

पुरुष लिंग का निर्धारण मनुष्य में कौन सा क्रोमोसोम करता है?

(A) X-क्रोमोसोम

(B) Y-क्रोमोसोम

(C) W-क्रोमोसोम

(D) Z-क्रोमोसोम

Correct Answer : B
Explanation :
प्रत्येक व्यक्ति की प्रत्येक कोशिका में सामान्यतः एक जोड़ी लिंग गुणसूत्र होते हैं। Y गुणसूत्र पुरुषों में मौजूद होता है, जिनमें एक X और एक Y गुणसूत्र होता है, जबकि महिलाओं में दो X गुणसूत्र होते हैं। प्रत्येक गुणसूत्र पर जीन की पहचान करना आनुवंशिक अनुसंधान का एक सक्रिय क्षेत्र है।



Q :  

गंधी-बग एक कीट है-

(A) कपास

(B) धान

(C) तम्बाकू

(D) बैगन

Correct Answer : B

Q :  

हाइड्रा में शारीरिक संगठन पाया जाता है-

(A) ऊतक श्रेणी

(B) अंग श्रेणी

(C) कोशिकीय श्रेणी

(D) अकोशिकीय श्रेणी

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा एक‚ सही वर्गिकी पदानुक्रम है?

(A) जगत (किंगडम)-संघ – गण – वंश – कुल – वर्ग – जाति

(B) जगत – गण – वर्ग – संध – कुल – वंश – जाति

(C) जगत – वर्ग – गण – संघ – कुल – जाति – वंश

(D) जगत – संघ – वर्ग – गण – कुल – वंश – जाति

Correct Answer : D
Explanation :
इस प्रकार, सही उत्तर 'जगत - संघ - वर्ग - गण - कुल - वंश - जाति' है



Q :  

जहरीली छिपकली है-

(A) ड्रैको

(B) हेमीडैक्टाइल्स

(C) हेलोडर्मा

(D) कैलोटस

Correct Answer : C

Q :  

यदि अलवणजल की स्वस्थ मछली को लवणजल में रख दिया जाए‚ तो वह मछली _____

(A) निर्जलित हो कर मर जाती है

(B) आफुल्लित हो कर मर जाती है

(C) सूक्ष्मजैविक संक्रमण से ग्रस्त होकर मर जाती है

(D) कोई समस्या अनुभव नहीं करती

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा एक पर्यावरणी परिवर्तन के प्रति सर्वाधिक संवेदनशील है?

(A) उभयचर

(B) सरीसृप

(C) स्तनपायी

(D) कीट

Correct Answer : A

Q :  

स्तनधारियों का उद्भव किस काल में हुआ-

(A) ट्राइएसिक

(B) जुरासिक

(C) क्रिटेशियस

(D) पर्मियन

Correct Answer : A

Q :  

स्तनधारियों के कान में अस्थिकाओं की संख्या है

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

Correct Answer : B
Explanation :
स्तनधारी मध्य कान में तीन अस्थि-पंजर होते हैं, जो कान के पर्दे के कंपन को अंदर के कान के तरल पदार्थ और झिल्ली में तरंगों में परिवर्तित करते हैं। प्रत्येक कान में तीन अस्थि-पंजर होते हैं: मैलियस, इनकस, स्टेप्स। जैसे हमारे पास दो कान होते हैं, वैसे ही कुल मिलाकर 6 अस्थि-पंजर या अस्थि-पंजर के 3 सेट होते हैं।



Q :  

अनियततापी प्राणी किसे कहते हैं?

(A) जिनके रुधिर में हीमोग्लोबिन नहीं होता

(B) जो खूंखार नहीं होते

(C) जिनका शारीरिक ताप नियत रहता है

(D) जिनका वातावरण के अनुरूप ताप बदलता रहता है

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today