सूची−I को सूची−II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची−I सूची−II
(भूगर्भीय समय मापक्रम) (जीव-रूप)
A. प्लाइस्टोसीन 1. स्तनपायी
B. मानव वंश 2. पैलियोसीन
C. पर्मियन 3. अकशेरूकी
D. कैम्ब्रियन 4. मंडूक
कूट:
A B C D
(A) 2 1 4 3
(B) 2 4 1 3
(C) 3 4 1 2
(D) 3 1 4 2
स्थलीय जीवों की अपेक्षा जलीय जन्तुओं/जीवों में श्वसन की दर काफी तेज होती है। इसका श्रेय किसे दिया जा सकता है?
(A) वायु में ऑक्सीजन की मात्रा की तुलना में जल में घुलित ऑक्सीजन की अधिक मात्रा का होना
(B) जल में घुलित ऑक्सीजन की मात्रा की तुलना में वायु में ऑक्सीजन की अधिक मात्रा का होना
(C) जलीय जीवों में गिलों का पाया जाना
(D) वायु में ऑक्सीजन की मात्रा की तुलना में जल में घुलित ऑक्सीजन की निम्न मात्रा का होना
वालेस-रेखा निम्नलिखित में से किनके बीच वनस्पतिजगत और प्राणिजगत को सुस्पष्ट या पृथक करती है?
(A) कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) टैगा प्रदेश और टुण्डा प्रदेश
(C) मैक्सिको और मध्य अमेरिका
(D) दक्षिण-पूर्व एशिया और ऑस्ट्रेलिया
निम्न कथनों पर विचार करेंकथन
(A): कुछ अकशेरुकी प्राणियों का रक्त नीला होता है। कारण
(R): उनमें एक कॉपर युक्त तत्व हीमोसायनिन पाया जाता है।
इनमें से सही उत्तर चुने-
(A) A और R दोनों सही है और R, A की सही व्याख्या करता है
(B) A और R दोनों सही है और R, A की सही व्याख्या करता है
(C) A सही है R गलत
(D) A गलत है R सही
निम्न में से कौन से प्राणी का रक्त मनुष्य से साम्यता रखता है?
(A) चिम्पैंजी
(B) रीसस बन्दर
(C) गोरिल्ला
(D) बैबून
निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का गैर-परम्परागत स्रोत नहीं है ?
(A) सौर ऊर्जा
(B) प्राकृतिक गैस
(C) वायु ऊर्जा
(D) ज्वारीय ऊर्जा
पानी में से पैदा होने वाले बुलबुले में जो चमक होती है वह किस प्रक्रिया के कारण होती है ?
(A) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(B) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(C) प्रकाश के सम्पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण
(D) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
‘आर्क वेल्डिग’ में ऑर्गन का प्रयोग किया जाता हे क्योंकि-
(A) धातु के साथ इसकी उपक्रांतिकता (reactiveity) कम होती है।
(B) इसमें धातु के गलन बिंदु को कम करने की क्षमता होती है।
(C) इसमें उच्च ज्वलनशीलता होती है।
(D) इसमें उच्च ऊष्मीय मान होता है।
निम्नलिखित में से कौन रबी की फसल है ?
(A) धान
(B) गेहूँ
(C) ज्वार
(D) बाजरा
रबी ऋतु की फसलें – रबी की फसलों की बुआई सामान्यतः अक्टूबर और नवम्बर के महीनों में होती है और इनकी कटाई अप्रैल से मई माह तक हो जाती है।
रबी ऋतु की प्रमुख फसलें – गेहूं, जौं, चना, सरसों, मटर, बरसीम, रिजका, हरा चारा, मसूर, आलू, राई,तम्बाकू, लाही, जई, अलसी और सूरजमुखी आदि। रबी ऋतु की फसलें की बुआई के समय कम तापमान की आवश्यकता होती है, इसलिए इनकी बुआई शीत ऋतु में की जाती है। वहीं इनके पकतने के लिए शुष्क और गर्म वातावरण होना चाहिए।
सिरके का रासायनिक नाम क्या है ?
(A) एसीटोन
(B) एसीटिक अम्ल
(C) फॉर्मेल्डीहाइड
(D) एथनॉल
Get the Examsbook Prep App Today