Get Started

करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 26 जुलाई से 01 अगस्त

2 years ago 6.9K द्रश्य
Current Affairs Questions 2022   Current Affairs Questions 2022
Q :  

"Expat Insider Ranking 2022" के अनुसार कौन सा देश प्रवासियों का सबसे कम पसंदीदा स्थान है?

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) न्यूजीलैंड

(D) अमेरिका

Correct Answer : C

Q :  

किसे हाल ही में यूके का चर्चिल लीडरशिप अवार्ड दिया गया है?

(A) डोनाल्ड ट्रम्प

(B) जॉर्ज बुश

(C) यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की

(D) नरेंद्र मोदी

Correct Answer : C

Q :  

कितने करोड़ रुपये की लागत से 24,680 अछूते गांवों में सरकार 4G मोबाइल सेवाएं मुहैया कराएगी?

(A) 16,316 crore

(B) 26,316 करोड़

(C) 20,316 करोड़

(D) 26,315 करोड़

Correct Answer : B

Q :  

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय दल की ध्वजवाहक कौन होंगी?

(A) सचिन वर्मा

(B) पी वी सिंधु

(C) राहुल सिंह

(D) विराट कोहली

Correct Answer : B

Q :  

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार द्वारा किस अभिनेता को "गोल्डन वीज़ा" से सम्मानित किया गया है?

(A) सलमान खान

(B) अमिताभ बच्चन

(C) धर्मेंद्र

(D) कमल हासन

Correct Answer : D

Q :  

भारत के अर्थशास्त्री इंदरमीत गिल को हाल ही में किस संगठन का चीफ इकनॉमिस्ट बनाया गया है?

(A) विश्व बैंक

(B) आर बी आई

(C) एस बी आई

(D) बैंक ऑफ़ मरिसॉस

Correct Answer : A

Q :  

पंजाब की पटियाला कोर्ट ने मानव तस्करी केस में दलेर मेहंदी की कितने साल की सजा को बरकरार रखा है?

(A) 2 साल

(B) 3 साल

(C) 5 साल

(D) 4 साल

Correct Answer : A

Q :  

30 मई, 2019 को आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली?

(A) चंद्रबाबू नायडू

(B) रघुवीर रेड्‌डी

(C) पवन कल्याण

(D) वाई एस जगनमोहन रेड्‌डी

Correct Answer : D

Q :  

विश्व में जलवायु और जैवविविधता आपातकाल घोषित करने वाला दूसरा देश कौन-सा बना गया है?

(A) भूटान

(B) आयरलैंड

(C) नॉर्वे

(D) कनाडा

Correct Answer : B

Q :  

किसके द्वारा राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक, 2021 पारित किया गया है?

(A) संसद

(B) लोकसभा

(C) राज्य सभा

(D) न्यायपालिका

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें