दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी K2 को फतह करने वाले पहले बांग्लादेशी कौन बने?
(A) मेहज़ाबीन चौधरी
(B) बिद्या सिन्हा सहा मीम
(C) खालिदा जिया
(D) वसीफा नजरीन
_________ ने अल्बानिया के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।
(A) बमीर टोपी
(B) बुजर निशानी
(C) इलिर मेटा
(D) बजराम बेगाज
हाल ही में वयस्कों को वायरस से बचाने के लिए यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) द्वारा मंकीपॉक्स वैक्सीन को मंजूरी दी गई है। इस वैक्सीन का नाम क्या है?
(A) MMVANEX
(B) MPVANEX
(C) PMVANEX
(D) IMVANEX
वर्ष 2022 के लिए प्रतिष्ठित वैश्विक ऊर्जा पुरस्कार किसने जीता है?
(A) राजेश तलवार
(B) कौशिक राजशेखर
(C) रमेश कंडुला
(D) बृजेश कुमार उपाध्याय
निम्नलिखित में से किस कंपनी ने जुलाई 2022 में भारतीय सेना को स्वदेश में विकसित क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल डिलीवर किया है?
(A) अल्फा डिजाइन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
(B) टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड
(C) रिलायंस एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड
(D) महिंद्रा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड
जम्मू फिल्म महोत्सव का कौन सा संस्करण 3 सितंबर, 2022 से आयोजित किया जाएगा?
(A) 1st
(B) 2nd
(C) 3rd
(D) 4thv
प्रत्येक वर्ष किस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) 25 जुलाई
(B) 20 जुलाई
(C) 26 जुलाई
(D) 18 जुलाई
कौन सा जिला देश का पहला 'हर घर जल' प्रमाणित जिला बन गया है?
(A) इंदौर
(B) उदयपुर
(C) ग्वालियर
(D) बुरहानपुर
पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (पीपीएसएल) के नए सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) प्रखर अग्रवाल
(B) प्रबल बंसल
(C) शुभम अरोड़ा
(D) नकुल जैन
हाल ही में मराठी लेखक _______ का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया है।
(A) गोपाल गणेश अगरकर
(B) अण्णा भाऊ साठे
(C) अनंत यशवंत खरे
(D) मलिका अमर शेख
Get the Examsbook Prep App Today