Get Started

Computer GK Questions with Answers in Hindi for SSC and Bank Exams

4 years ago 143.8K द्रश्य
computer questions answers in hindicomputer questions answers in hindi

Computer GK Questions with Answers in Hindi for Competitive Exams

Q.51. जब किसी फाइल(file) में ऐसे इंस्ट्रक्शंस (Instructions)अंतर्विष्ट होते है, जिन्हें कम्प्यूटर(computer) द्वारा निष्पादित किया जा सकता है। यह प्राय फाइल(file) कहलाती है –

(A) इनफार्मेशन 

(B) डाटा(data)

(C) एग्जिक्यूटेबल

(D) एप्लिकेशन(Application)

Ans .   C

Q.52. निम्नलिखित में से कौन पर्सनल कम्प्यूटर [Personal Computer] के लिये विंडोज ऑपरेटिंग  सिस्टम [Windows Operating System] साफ्टवेयर (Software) का वर्जन नहीं है ?

(A) लाइनक्स

(B) विडांस – 98

(C) विंडोस- एम.ई.

(D) विंडोस-एक्स.पी

Ans .   A

Q.53. निम्नलिखित में से कौन एप्लिकेशन (Application )साॅफ्टवेयर( Softwar) का उदाहरण नहीं है ?

(A) डाटाबेस(database)साफ्टवेयर

(B) वर्ड प्रोसेसिंग साफ्टवेय

(C) आपरेटिंग सिस्टम साफ्टवेयर

(D) ग्राफिक्स साफ्टवेयर

Ans .   C

Q.54. किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कोनसी Key दूसरी Key के साथ में प्रयुक्त की जाती है?

(A) Function Key

(B) Space Bar

(C) Ctrl

(D) Arrow Key

Ans .  C

Q.55. ग्राफ़िक इमेज को कंप्यूटर में किसकी सहायता से इनपुट करते है?

(A) स्कैनर 

(B) फ्लोपी 

(C) जॉयस्टिक 

(D) माउस

Ans .  A

Q.56. ई-मेल भेजते समय …………. की लाईन संदेश की विषय वस्‍तु के बारे मे बता  देती है।

(A) टू

(B) सब्‍जेक्‍ट

(C) कन्‍टेन्‍ट्स

(D) CC

Ans .   B

Q.57. निम्‍नलिखित में से स्‍टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन – सा हैं।

(A) GB

(B) KB

(C) MB

(D) TB

Ans .   D

Q.58. Windows 7 में Calander, Weather तथा Slideshow option निम्न में उपस्थित होते हैं- 

(A) Desktop

(B) System tray

(C) Desktop gadgets

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans .  C

Q.59. Windows 7 में Taskbar को स्वत: छिपाने के लिए किस का प्रयोग करते है?

(A) Lock The Taskbar

(B) Auto Hide The Taskbar

(C) Task Bar Button

(D)Show The Desktop

Ans .  B

Q.60. आपको ग्राफिक्स बनाने और सम्पादित करने के अनुमति देता है जो की विंडोज 7 के साथ उपलब्ध एक लोकप्रिय कार्यक्रम है?

(A) Photo Pro

(B) Photo Shop 

(C) Paint Pro

(D) Paint

Ans .  D

यदि आप को हिंदी में उत्तर के साथ कंप्यूटर जीके के प्रश्नों के बारे में कुछ संदेह या समस्या है, तो मुझे कमेंट बॉक्स में पूछने के लिए स्वतंत्र महसूस करें।

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें