Q.41. बैंक में Cheque Read करने के लिए निम्न में से कोनसी विधि का प्रयोग होता है?
(A) OCR
(B) MCR
(C) MICR
(D) OMR
Q.42. भारत में विकशित परम Computer का विकास किस संस्था द्वारा किया गया था?
(A) C-ADC
(B) IIT Mumbai
(C) IIT Delhi
(D) BARC
Q.43. PC पर टाइपिंग करते समय दो शब्दों के बीच जगह छोड़ने के लिए ………….. नामक की दबानी पडती है।
(A) बैक स्पेश
(B) शिफ्ट
(C) कंट्रोल
(D) स्पेश बार
Q.44. वर्चुअल मेमोरी क्या होती हैं।
(A) हार्ड डिस्क की मेमोरी जिसे CPU एक्सटेंडड RAM की तरह प्रयोग करता हैं।
(B) RAM में होती हैं
(C) तभी आवश्यक होती हैं यदि आपके कम्प्यूटर में कोई RAM न हो
(D) फ्लॉपी डिस्कों के लिए बैकअप डिवाइस
Q.45. ………… कुंजी (की) स्टार्ट करने को शुरू करती हैं।
(A) इस्केप
(B) शिफ्ट
(C) विंडोज
(D) शॉर्टकट
Q.46.एक कंटेनर जैसा है जिसमे आप Files को स्टोर कर सकते है?
(A) Icon
(B) Desktop
(C) Folder
(D) File
Q.47.बूट होने के बाद जब आपका कंप्यूटरउपयोग के लिए तैयार होता है, तो जिस स्थान को आप देखते है वह कहलाता है?
(A) Windows
(B) Desktop
(C) Background
(D) उपरोक्त सभी
Q.48. संसार का प्रथम प्रोग्रामर माना जाता है-
(A) चार्ल्स बैबेज
(B) एप्पल कंपनी
(C) लेडी एडा आगस्टा
(D) आई बी एम कंपनी
Q.49. द्विआधारी पध्दति (Binary System) का प्रयोग करने वाले कंप्यूटर को कहते है-
(A) एनालॉग कंप्यूटर
(B) डिजिटल कंप्यूटर
(C) हाइब्रिड कंप्यूटर
(D) इनमे से कोई नही
Q.49. वर्ड में रिप्लेस आप्शन उपलब्ध है।
(A) फाइल मेन्यू
(B) व्यू मेन्यू
(C) एडिट मेन्यू
(D) फार्मेट मेन्यू
Q.50. वर्ड में अपने पिछले एक्शन को रिवर्स करने के लिए किलका परयोग करे–
(A) कट कमांड का प्रयोग करें
(B) अन–डू कमांड का प्रयोग करें
(C) डिलीट की प्रेस करें
(D) री–डू कमांड का प्रयोग करें
यदि आप को हिंदी में उत्तर के साथ कंप्यूटर जीके के प्रश्नों के बारे में कुछ संदेह या समस्या है, तो मुझे कमेंट बॉक्स में पूछने के लिए स्वतंत्र महसूस करें। अधिक कंप्यूटर gk प्रश्न पढ़ने के लिए अगले पेज पर जाएँ।
Get the Examsbook Prep App Today