Get Started

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कंप्यूटर जीके प्रश्न

2 years ago 11.8K Views
Q :  

कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती है ?

(A) बाहरी

(B) भीतरी

(C) सहायक

(D) ये सभी

Correct Answer : B

Q :  

जब PC पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है ?

(A) CPU

(B) RAM

(C) ROM

(D) CD-ROM

Correct Answer : B

Q :  

किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है ?

(A) रैम

(B) फ्लॉपी

(C) सी डी

(D) डिस्क

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में से कौन RAM नहीं है ?

(A) PRAM

(B) DRAM

(C) FLASH

(D) SRAM

Correct Answer : A

Q :  

रिफ्रेश ऑपरेशन के लिए शॉर्टकट चुनें

(A) F1

(B) F2

(C) F5

(D) F12

(E) F10

Correct Answer : C

Q :  

ज़िप फ़ाइलें हैं

(A) Compressed file

(B) Fragmented file

(C) Deleted file

(D) Save files

(E) Decompressed files

Correct Answer : A

Q :  

IPV6 में IP एड्रेस का साइज होता है

(A) 4 बिट्स

(B) 100 बिट्स

(C) 128 बिट्स

(D) 128 बाइट्स

(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सी प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है?

(A) C

(B) Python

(C) COBOL

(D) BASIC

(E) HTML

Correct Answer : E

Q :  

एक "बिट" प्रदर्शित करता है

(A) द्विआधारी भाषा

(B) बाइनरी अंक

(C) बाइनरी नंबर

(D) द्विआधारी भाषा

(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

कंप्यूटर का वह भाग जिसे आप शारीरिक रूप से छू सकते हैं, कहलाता है?

(A) सॉफ्टवेयर

(B) हार्डवेयर

(C) एप्पलीकेशन

(D) फर्मवेयर

(E) डिवाइस बस

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today