कंप्यूटर सामान्य ज्ञान एक बहुत बड़ा विषय है और एसएससी, सीटीईटी, यूपीएससी, आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस पीओ, आरबीआई, टीई जैसे सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है। इस विषय में कई खंड हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए आप इन प्रश्नो बिलकुल भी अनदेखा नहीं कर सकते है। अतः इस ब्लॉग में आप के लिए महत्पूर्ण प्रश्न दिए जा रहे है जो की पिछले कई वर्षो के परीक्षा में आ चुके है। तो इन प्रश्नों का अभ्यास करें और परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करें।
इलेक्ट्रॉनिक कंम्पोनेन्टवाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं ?
Q :
(A) हार्ड डिस्क
(B) ROM
(C) RAM
(D) सर्किट बोर्ड
डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है ?
(A) CPU
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) डिस्क ड्राइव
(D) हार्डवेयर
विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है ?
(A) BUS
(B) MINI
(C) USB
(D) MIDI
कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है ?
(A) मदर बोर्ड
(B) फादर बोर्ड
(C) की बोर्ड
(D) ये सभी
निम्नलिखित में से क्या स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण नहीं है ?
(A) फ्लॉपी
(B) हार्ड डिस्क
(C) CD
(D) RAM
कौन सी डिवाइस प्रोग्राम और डाटा के बीच का अंतर समझ सकती है ?
(A) मेमोरी
(B) इनपुट डिवाइस
(C) आउटपुट डिवाइस
(D) माइक्रो प्रोसैसर
CD से आप क्या कर सकते हैं ?
(A) पढ़
(B) लिख
(C) पढ़ और लिख
(D) या तो पढ़ या लिख
सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें हैं ?
(A) ऑप्टिकल
(B) मैग्नेटिक
(C) मैग्नेटिक
(D) परसिरटेंट
सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ?
(A) Cache
(B) Rome
(C) Flash
(D) Buffer
फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है ?
(A) एक्सटर्नल
(B) इंटरनल
(C) वोलाटाइल
(D) A एवं B
Get the Examsbook Prep App Today