Get Started

सामान्य जीके प्रश्न 2022

2 years ago 3.3K Views
Q :  

जल दिवस किस दिन मनाया जाता है?

(A) 22 मई

(B) 22 सितम्बर

(C) 02 फरवरी

(D) 22 मार्च

Correct Answer : D

Q :  

पंजाब के नए मुख्यमंत्री कौन है?

(A) राघव चड्डा

(B) अमरपाल सिंह

(C) भगवंत मान

(D) चन्द्रजीत सिंह

Correct Answer : C
Explanation :
भगवंत सिंह मान (जन्म 17 अक्टूबर 1973) एक भारतीय राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व हास्य अभिनेता, गायक और अभिनेता हैं, जो वर्तमान में 2022 से पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं। वह 2022 से पंजाब विधानसभा में धुरी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। और 2019 से आम आदमी पार्टी, पंजाब के राज्य संयोजक के रूप में भी कार्यरत हैं।[2] इससे पहले, वह 2014 से 2022 तक संगरूर लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा सदस्य थे।



Q :  

किस रेलवे जोन ने पहला 'गति शक्ति मल्टी—मॉडल कार्गो टर्मिनल' शुरू किया है?

(A) कोंकण रेलवे

(B) मध्य रेलवे

(C) पूर्व मध्य रेलवे

(D) पूर्वी रेलवे

Correct Answer : D
Explanation :
भारतीय रेलवे के पहले 'गति शक्ति' कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन पूर्वी रेलवे के आसनसोल डिवीजन में किया गया।



Q :  

पायथन 5 मिसाईल किस प्रकार की है?

(A) हवा से पृथ्वी

(B) पृथ्वी से पृथ्वी

(C) पृथ्वी से हवा

(D) हवा से हवा

Correct Answer : D
Explanation :
पाइथॉन-5 मिसाइल एक हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल (AAM) है। पायथॉन-5 मिसाइलों की ऑपरेशनल रेंज 20 किलोमीटर से अधिक है।



Q :  

महात्मा गांधी निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध नहीं थे? 

(A) हिन्द स्वराज

(B) यंग इंडिया

(C) इंडियन ओपिनियन

(D) युगान्तर

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में भारतीय पुलिस स्मृति दिवस कब मनाया गया ?

(A) 21 अगस्त

(B) 21 मार्च

(C) 21 दिसम्बर

(D) 21 अक्टूबर

Correct Answer : D

Q :  

स्वास्थ्य समृद्ध बैंगनी चाय, का किस देश में उत्पादन किया जाता है ?

(A) भारत

(B) श्रीलंका

(C) पाकिस्तान

(D) केन्या

Correct Answer : D

Q :  

ऑटोमोबाइलों मोटरकारों में हाइड्रोलिक ब्रेकों के कार्यकरण वर्किग पर निम्नलिखित में से कौन सा सिध्दांत नियम लागू होता है ?

(A) आर्किमिडीज का नियम

(B) पॉस्कल नियम

(C) पोसियन्स सिध्दान्त

(D) बर्नोली नियम

Correct Answer : B

Q :  

मंगल और शनि के बीच पड़ने वाले ग्रह का नाम क्या हैं ?

(A) बृहस्पति

(B) मंगल

(C) शनि

(D) पृथ्वी

Correct Answer : A

Q :  

तवनगढ किले के निर्माता कौन हैं ?

(A) नागभट्ट

(B) जयसिंह

(C) त्रिभुवनपाल

(D) मानसिंह

Correct Answer : C

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today