Get Started

सामान्य जीके प्रश्न 2022

2 years ago 3.5K Views
Q :  

जोड पर यूरिक एसिड क्रिस्टलों का एकत्र हो जाना कारण है ?

(A) गठिया का

(B) अस्थिसूषिरता का

(C) अस्म्थिमृदृता का

(D) रिकेटस का

Correct Answer : B

Q :  

भारत में ' राष्ट्रीय मतदाता दिवस ' मनाया जाता है

(A) 25 जनवरी

(B) 25 मार्च

(C) 25 सितम्बर

(D) 25 नवम्बर

Correct Answer : A

Q :  

‘Role of labour in India’s Development’ नामक पुस्तक किसने लॉन्च की 

(A) नरेन्द्र मोदी

(B) वी वी गिरी

(C) निर्मला सीतारमण

(D) भूपेंद्र यादव

Correct Answer : D
Explanation :
सही उत्तर भूपेन्द्र यादव है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने 9 मार्च 2022 को 'भारत के विकास में श्रम की भूमिका' नामक पुस्तक का विमोचन किया।



Q :  

किस राज्य सरकार ने पहली बार अपनी वार्षिक वित्तीय योजना के हिस्से के रूप में 'बाल बजट' पेश किया ?

(A) राजस्थान

(B) तमिलनाडु

(C) मध्य प्रदेश

(D) कर्नाटक

Correct Answer : C
Explanation :
मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने पहली बार अपनी वार्षिक वित्तीय योजना के हिस्से के रूप में 'बाल बजट' पेश किया।



Q :  

14 नवम्बर , 2021 को किस राज्य की विधानसभा में बाल सत्र का आयोजन किया गया ? 

(A) दिल्ली

(B) राजस्थान

(C) तमिलनाडु

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B
Explanation :
14 नवंबर को बाल दिवस पर, भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर, राजस्थान विधानसभा स्कूली बच्चों के लिए एक विशेष सत्र आयोजित करेगी ताकि उन्हें यह अनुभव हो सके कि सदन कैसे काम करता है।



Q :  

कौन सा राज्य एकल आपातकालीन नंबर 112 लॉन्च करने वाला पहला राज्य बना है ?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) बिहार

(C) मध्य प्रदेश

(D) उत्तर प्रदेश

Correct Answer : A

Q :  

सुनंदा पुष्कर के मौत के मामले में इस्तेमाल किया गया संदिग्ध जहर का क्या नाम है ?

(A) प्लूटोनियम

(B) आर्सेनिक

(C) पोलोनियम

(D) साइनाइड

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में, डॉ विल्फ्रेड डीसूजा का निधन हो गया है, वह थे एक ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) मुख्यमंत्री

(C) राज्यपाल

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

नदियों का देश किस देश को कहते हैै ?

(A) भारत

(B) बांग्लादेश

(C) ब्राज़ील

(D) स्पेन

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से कौन सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में हाती है

(A) रेडियम

(B) सोडियम

(C) सिलिकोन

(D) गेलियम

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today