निम्नलिखित में कौन सी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में नहीं है?
(A) संस्कृत
(B) फ़ारसी
(C) नेपाली
(D) कश्मीरी
निम्नलिखित में कौन से संत मोची का कार्य करते थे?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) मलूकदास
(D) रैदास
भारत के अलावा तमिल भाषा कहाँ की आधिकारिक भाषा है?
(A) श्रीलंका और सिंगापुर
(B) मॉरिशस और सिंगापुर
(C) श्रीलंका और मलेशिया
(D) इंडोनेशिया और मलेशिया
शाहरुख़ खान एवं संजय दत्त के बाद निम्न में से किस भारतीय को दुबई ने गोल्डन वीजा जारी किया है?
(A) सानिया मिर्जा
(B) करिश्मा कपूर
(C) हिमा दास
(D) पीवी सिंधु
नृत्य रूप लटा पद किस नृत्य से संबंधित है?
(A) कुचिपुड़ी
(B) भटनाट्यम
(C) ओडिसी
(D) कत्थक
निम्नलिखित में किस उद्योग को “चाइल्ड ऑफ प्रोटेक्शन” कहा जाता है?
(A) सीमेंट उद्योग
(B) टेक्सटाइल उद्योग
(C) पेट्रोलियम उद्योग
(D) चीनी उद्योग
निम्नलिखित में से कौन सा शब्द आमतौर पर भारत के बजट से जुड़ा नहीं है?
(A) कठोर बजट
(B) लिंग बजट
(C) सकल बजटीय समर्थन
(D) परिणाम बजट
निम्नलिखित में क्या अदृश्य निर्यात उत्पन्न करता है?
(A) यातायात और यात्रा
(B) आभूषण
(C) हथकरघा
(D) मछली
भारत के कुल विदेशी ऋण में अधिकतम हिस्सा निम्नलिखित मुद्रा में से किसमें है?
(A) भारतीय रुपये
(B) US डॉलर
(C) यूरो
(D) जापानीज येन
हर्षवर्धन के राज्य का समयकाल क्या था?
(A) 602 -665 AD
(B) 600 -658 AD
(C) 564 -600 AD
(D) 606 -647 AD
Get the Examsbook Prep App Today