Get Started

कॉमन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रश्न

2 years ago 2.8K Views
Q :  

निम्नलिखित में कौन सी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में नहीं है?

(A) संस्कृत

(B) फ़ारसी

(C) नेपाली

(D) कश्मीरी

Correct Answer : B
Explanation :
भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में भारत गणराज्य की आधिकारिक भाषाओं की सूची है और अंग्रेजी उनमें से एक नहीं है।



Q :  

निम्नलिखित में कौन से संत मोची का कार्य करते थे?

(A) सूरदास

(B) तुलसीदास

(C) मलूकदास

(D) रैदास

Correct Answer : D

Q :  

भारत के अलावा तमिल भाषा कहाँ की आधिकारिक भाषा है?

(A) श्रीलंका और सिंगापुर

(B) मॉरिशस और सिंगापुर

(C) श्रीलंका और मलेशिया

(D) इंडोनेशिया और मलेशिया

Correct Answer : A

Q :  

शाहरुख़ खान एवं संजय दत्त के बाद निम्न में से किस भारतीय को दुबई ने गोल्डन वीजा जारी किया है?

(A) सानिया मिर्जा

(B) करिश्मा कपूर

(C) हिमा दास

(D) पीवी सिंधु

Correct Answer : A

Q :  

नृत्य रूप लटा पद किस नृत्य से संबंधित है?

(A) कुचिपुड़ी

(B) भटनाट्यम

(C) ओडिसी

(D) कत्थक

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में किस उद्योग को “चाइल्ड ऑफ प्रोटेक्शन” कहा जाता है?

(A) सीमेंट उद्योग

(B) टेक्सटाइल उद्योग

(C) पेट्रोलियम उद्योग

(D) चीनी उद्योग

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा शब्द आमतौर पर भारत के बजट से जुड़ा नहीं है?

(A) कठोर बजट

(B) लिंग बजट

(C) सकल बजटीय समर्थन

(D) परिणाम बजट

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में क्या अदृश्य निर्यात उत्पन्न करता है?

(A) यातायात और यात्रा

(B) आभूषण

(C) हथकरघा

(D) मछली

Correct Answer : A

Q :  

भारत के कुल विदेशी ऋण में अधिकतम हिस्सा निम्नलिखित मुद्रा में से किसमें है?

(A) भारतीय रुपये

(B) US डॉलर

(C) यूरो

(D) जापानीज येन

Correct Answer : B

Q :  

हर्षवर्धन के राज्य का समयकाल क्या था?

(A) 602 -665 AD

(B) 600 -658 AD

(C) 564 -600 AD

(D) 606 -647 AD

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today